छापर के भवन की सील खुलने की प्रक्रिया में किसका बड़ा हाथ।
छापर से आया यह पत्र तथा बोलती फोट्यूज के साथ श्री तेजकरण सुराना जी का डिजिटल फर्स्ट न्यूज में साक्षात्कार जरूर सुनिए।
छापर के श्री प्रदीप सुराना का यह पत्र ध्यान से पढ़िए।
अब आप पाठक तय कीजिए कि समस्या समाधान की भूमिका में भूमिका किसकी अहम (संपादक)
सम्माननीय संजय सनम जी मैं आपसे कुछ निवेदन करना चाहूंगा पहला निवेदन छापर में तेजकरण जी सुराणा का आना हुआ हमने 20 संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उन से निवेदन किया की छापर की अनेक समस्याएं हैं आचार्य श्री के चातुर्मास पर उनका हल निकले छापर देववाणी सड़क मार्ग बिजली पानी तथा चातुर्मास व्यवस्था हेतु भवन व फ्लैट जो रुके हुए हैं उनको मुक्त करा कर खुलवाएं सुराणा जी ने तुरंत मुख्यमंत्री जी कार्यालय में बात करके समय लेकर तुरंत दूसरे दिन नगर पालिका अध्यक्ष व्यापार मंडल अध्यक्ष मैं स्वयं एवं नगर पालिका के पार्षद सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि को लेकर जयपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे जहां हमारे साथ इस तरह का व्यवहार किया गया ऐसी आवभगत हुई कि हमें लगा हम अपने परिवार में है मुख्यमंत्री जी हमारे पास आए हमने उनको अपनी पीड़ा बताई हमने अनेक ज्ञापन भी दिए मुख्यमंत्री जी ने तत्काल सेक्रेटरी महोदय को फोन कर हमें पांच व्यक्तियों को उनके पास भेजा मुख्यमंत्री जी ने हमारे सभी कार्यों के लिए सकारात्मक कार्यवाही तत्काल की यह 12 नवंबर की बात है हमारे द्वारा जब मीडिया में यह खबर आई उस वक्त ट्रस्ट बोर्ड में हमारे सम्मानीय अध्यक्ष ने लिखा कि यह 5 तारीख 5 नवंबर को बात हो गई दो-तीन दिन में भवन खुल जाएगा अब प्रश्न मेरा यह है कि 5 तारीख को बात हो गई तो आपने तेजकरण जी सुराणा के साथ मुख्यमंत्री जी के वार्ता के बाद यह पत्र क्यों जारी किया 5 तारीख के बाद क्यों नहीं किया दूसरा प्रश्न सभी कोशिश करते हैं उनको तो तेजकरण जी को उनकी कार्यवाही के लिए बधाई देनी थी क्यों नहीं दी गई तीसरा प्रश्न भवन दो-तीन दिन में खुला कैसे नहीं अब मान्यवर मैं आपको बताना चाहूंगा की तेजकरण जी के द्वारा ही पवन के खुलने का रास्ता साफ हुआ है मुख्यमंत्री जी ने जो बातें हमें कहीं उससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री जी तेजकरण जी के प्रयास से काफी प्रभावित रहे हैं हम छापर बासी तेजकरण जी को बहुत-बहुत बधाई देते हैं छापर के लोगों ने तेजकरण जी के छापर पहुंचे ने के साथ ही स्वागत का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया था राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता मैं हजारों की उपस्थिति में आप का सम्मान किया गया छापर की विभिन्न संस्थाओं ने आप का सम्मान किया नगर पालिका अध्यक्ष सरवण माली व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित मोदी आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति उपाध्यक्ष विनोद चोर्डिया जो पूर्व में तेरापंथ महासभा के महामंत्री रहे हैं तेरापंथ सभा के पूर्व अध्यक्ष भानु कुमार नाहटा सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे प्रदीप सुराना उपाध्यक्ष अचार्य महाश्रमण चतुर्मास व्यवस्था समिति एवं मीडिया प्रभारी अचार्य महाश्रमण चतुर्मास व्यवस्था समिति अध्यक्ष अणुव्रत समिति प्रवक्ता तेरापंथ सभा अध्यक्ष हाई स्कूल बिल्डिंग समितिअब इस साक्षात्कार को भी सुनना आपके लिए आवश्यक है जो श्री तेजकरण सुराना जी का डिजिटल फर्स्ट न्यूज के प्लेटफार्म पर दिया गया है।
इसको क्लिक कर सच्चाई की थाह लेना आपकी भी जिम्मेदारी बनती है।
संजय सनम
संपादक फर्स्ट न्यूज
7278027381
टिप्पणियाँ