न्यायालय में लगाई अर्जी कितनी सच्ची!
फर्स्ट न्यूज:संजय सनम
न्यायालय की अर्जी में क्या इस तरह के शब्दो का उपयोग भी किया जा सकता है!क्या सिरियारी समाधि स्थल के संस्थान को अनाथ लिखा जाना चाहिए!
सोशल मीडिया से आ रही खबरे कुछ गंभीर सवाल उठा रही है...
संस्थान की तरफ से पैरवी करने वाले अधिवक्ता के द्वारा पेश की गई यह अर्जी बताई जा रही है....इस अर्जी की भाषा को पढ़िए....क्या संदेश देती है यह भाषा!
लेकिन वादी अर्थात श्रीमती पवन बाफना के अधिवक्ता जब अपना पक्ष सम्मानीय न्यायालय के पटल पर रखते है तब न्यायालय का आदेश यह आता है..
इसके बाद सोशल मीडिया पर अर्जी की भाषा व विषय वस्तु पर चर्चा शुरू हो जाती है....
🙏🙏 *जय महावीर*🙏🙏 *ओम् भिक्षु* 🙏🙏 *जय भिक्षु*🙏🙏
⚛⚛⚛ *!! ताजा खबर!!* ⚛⚛⚛
*21 अप्रैल 2021*
*मान्यवर जागरूक धर्मप्रेमी सदस्यों*!!🙏🙏
!! *सादर जय जिनेन्द्र*!!
*विषय :- विवादित सिरीयारी संस्थान चुनावों को सम्पूर्ण निरस्त करने हेतु श्रीमती पवन देवी बाफणा द्वारा दायर वाद की अगली सुनवाई 05 जुलाई 2021 मुकर्रर*👇👇
*१*आज माननीय न्यायालय मारवाड़ जंक्शन में विवादित एवं साजिशी चुनावों को लेकर सुनवाई होनी थी मगर करोना महामारी के चलते माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर की गाइडलाइंस के तहत सिर्फ अतिआवश्यक मामलों की ही सुनवाई नियत थी अतः आज सुनवाई करवाने हेतु प्रतिवादी वकील श्री एकलव्य भंसाली जी ने अर्जेंट सुनवाई की अर्जी माननीय न्यायालय मारवाड़ जंक्शन में प्रस्तुत की जिसमें लिखा कि कर्मचारियों की तनख्वाह 8-9 महीने से नही चुक रही है एवं संस्थान नष्ट होने के कगार पर है, जिसे कोर्ट ने गैर जरूरी मानते हुए सिरे से खारिज कर दिया**
*२* *जैसा कि विदित है कि श्रीमती पवन देवी बाफणा सिरीयारी संस्थान के अनैतिक और साजिशी चुनावों को लेकर तकरीबन 34 महिनों से माननीय न्यायालय मारवाड़ जंक्शन में चुनाव निरस्त करवाने हेतु प्रस्तुत वाद में जबरदस्त संघषर्रत है, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा कड़े तेवर अपनाते हुए T I (अस्थाई निषेधाज्ञा) के अन्तिम निस्तारण तक संस्थान के नये चुनावों पर तकरीबन नौ महीने पहले ही रोक लगा दी थी,फलस्वरूप विवादित अध्यक्ष श्री ख्यालीलाल तातेड़ को मजबूरन कार्यकाल के नौ महीने पहले ही गलत तथ्यों का हवाला एवं सहारा लेते हुए त्यागपत्र देना पड़ा* !!
*३* *ज्ञात रहे! श्रीमती बाफणा द्वारा साजिशी निर्वाचित सभी ट्रस्टियों , सहित पुरी टीम का चुनाव अवैध घोषित कर चुनाव निरस्त करने हेतु वाद पेश किया गया है , जिसमें सिर्फ श्री ख्यालीलाल तातेड़ ने अभी तक कार्य कारिणी सहित इस्तीफा कोर्ट में पेश किया है यानी कि यह तो सिर्फ साजिशी झांकी है पिक्चर अभी बाकी है*😀🤪
*४*श्रीमती बाफणा झूठ,छल, कपट और विसंगतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए अपने आत्म सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए जबरदस्त लोहा ले रही है , अब दुध का दुध और पानी का पानी होना निश्चित है श्रीमती बाफणा को माननीय न्यायालय पर पूरा भरोसा एवं विश्वास है कि जीत अंततः सत्य की ही होंगी, न्याय धीरे जरूर चलता परन्तु झूठ को बेनकाब करके ही दम लेता है*।
*५* *श्रीमती बाफणा के अधिवक्ता श्री राजेन्द्र सिंह जी राजपुरोहित की कड़ी मेहनत,लगन और जस्बे की जितनी तारीफ की जाए कम है,कल वह अपनी धर्मपत्नी के इलाज हेतु अस्पताल में थे फिर भी सत्य के पक्ष में वही से अपने साथी से वर्चुअल जबाव पेश करवा कर एक अनुपम उदाहरण पेश किया, आज उन्हीं की बदौलत छल कपट और फरेब धाराशाही होने के कगार पर और सत्यमेव जयते की ओर अग्रसर है*🙏🙏
*६*भगवान के घर देर है अंधेर नही*!
*७*स्वामीजी सबको सद्बुद्धि दें!*
*आपका*
*हरकचन्द बाफणा*
*कराड़ी/बेंगलुरु*
*9886177157*
सुनिए यह खास वीडियो....जो हर उस व्यक्ति के लिए सुनना जरूरी है जिसकी आस्था इस पवित्र भूमि से जुड़ी हुई है...इस लिंक को क्लिक कीजिए और वीडियो को पूरा सुनिए.....आखिर चल क्या रहा है!
टिप्पणियाँ