डिजिटल फर्स्ट न्यूज पहुंचा श्री शनि धाम....भक्तों के अनुभव आमने सामने।

फर्स्ट न्यूज:संजय सनम

15मार्च 2021को मध्यान्ह 3बजे से करीब 5.30 बजे तक हमने श्री शनि धाम,श्री मनु भैया जी व उनके भक्तों को सुना व मन के हुए सवाल जवाब

भक्तो के फोन का जवाब व उचित मार्गदर्शन की शिकायत पर मनु भैया जी ने डिजिटल व्यवस्था का दिया आश्वासन।अब आने वाले कुछ दिनों में आपको फोन से उचित जानकारी मिलने लगेगी।

अतिथि देवो भव की स्नेहिल परंपरा को निभाने के लिए श्री शनि धाम की पूरी टीम का ह्रदय से आभार।

दैविक शक्तियों के दरबार की कतारों में विशेष चर्चित कुछ दरबार में एक खास नाम श्री शनि धाम व उनके आराधक,साधक श्री मन्नू भैया जी का आता है।
श्री मन्नू भैया जी ने कई बार फोन पर मुझको दरबार आकर भक्तो के अनुभव को साक्षात सुनने व उसके बाद विवेचन,विश्लेषण करने का आमंत्रण दिया था।


कल दिल्ली पहुंचते ही हमने श्री शनि धाम  के भक्तों को आमने सामने सुनने का विचार करते हुए दरबार में उपस्थित हुए और वहां भक्तो की आवाज को आप तक पहुंचा रहे है।


श्री मन्नू भैया जी,हर्ष जी,सारस्वत जी सहित श्री शनि धाम की टीम के दिए गए स्नेह,सम्मान व अतिथि देवो भव की परंपरा को चरितार्थ करने वाले भावों के लिए ह्रदय से आभारी है।


इस वीडियो को आप तक पहुंचाने में इंटरनेट की तकनीक सुलभता के लिए विलंब हुआ है।कुछ वीडियो क्लिप और भी है जो आप तक पहुंचनी है।


वीडियो को लाइक,शेयर,जरूर कीजिएगा।चेनल को सब्सक्राइब करने का स्नेह,विश्वास भी अपेक्षित है।


इस लिंक पर क्लिक करके वीडियो को पूरा गंभीरता से सुनिए..

https://youtu.be/FKgmboCuYjA

संजय सनम

7278027381
DIGITAL FIRST NEWS

टिप्पणियाँ