भक्ति में शक्ति होती है...देवी देवताओं की शक्तियों का हजार किलोमीटर दूर से किस तरह चमत्कारी प्रभाव पड़ता है!
फर्स्ट न्यूज:संजय सनम
यह वैज्ञानिक युग है फिर भी सूक्ष्म जगत की दिव्य व नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव को नकारा नहीं जा सकता और विज्ञान भी जहां अनुत्तरित रहता है वहां से सूक्ष्म जगत के रहस्यों की परते खुलती है।
जब कोई पढ़ा लिखा अपने अनुभव को दिल से बोलता है तब विश्वास की लकीर और मजबूत हो जाती है।
यह अनुभव झांसी के पीड़ित और बैंगलोर के देवी भक्त के अपने ईष्ट की शक्ति से उपचार का है।
इस वीडियो को पूरा सुनिए.....यह आपसे निवेदन है।
लिंक को क्लिक कीजिए और अगर मन करे तो वीडियो को लाइक,शेयर कीजिए,चैनल पर अगर नए आए है तो सब्सक्राइब करना मत भूलिए।
टिप्पणियाँ