राम मंदिर निर्माण के लिए एक महिला का अदभुत दान।
फर्स्ट न्यूज (संजय सनम)
google.com, pub-2054163970234172, DIRECT, f08c47fec0942fa0
भगवान राम के चिर प्रतीक्षित मन्दिर निर्माण के लिए लोगों की आस्था व श्रद्धा का शेलाब उनकी भावनाओं से देखने को मिल रहा है।
धनाढ्य ,उद्योगपतियों को चेक से मोटी रकम सहर्ष देने की कई घटनाएं आपने हमने सुनी है।सोने व चांदी की इंटे भी पूंजीपतियों ने अपनी श्रद्धा के साथ भेजी है।
जिनके पास अकूत धन है वे अपने धन में से कुछ लाख या करोड़ दे रहे है यह कोई बड़ी बात नहीं।
पर जिसके पास कुछ नहीं अगर वे भी दिन रात मेहनत करके लोगो को प्रेरित करके हर दिन रसीद कटवाते है और लोगों को अपनी प्रेरणा से पुण्य की गंगा में नहलाते है उनकी बात करोड़ों के दान से भी कहीं अधिक बड़ी होती है।
(फोटो साभार)
एसी ही घटना के साक्षी बने है कोलकाता महानगर के समाजसेवी श्री शार्दूल सिंह जैन(लाडनूं)
सुनिए उनका अनुभव क्या कहता है!इस लिंक को क्लिक करके वीडियो को सुनिए और सोचिए भावनाओं का दान अपनी महत्ता क्यों रखता है!
वीडियो को लाइक,शेयर व चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूलिए।यह विनम्र निवेदन आपसे है।
टिप्पणियाँ