ममता को फिर झटका ...चिंता में है ममता।
फर्स्ट न्यूज कार्यालय डेस्क:
तृणमूल कांग्रेस में टूट रुकने का नाम नहीं ले रही है जो नेता कभी दीदी का गुणगान गाते गाते नहीं थकते थे वे आज दीदी से नजर मिलाने से कतराने लगे है।जब जब अमित शाह बंगाल आते है एक नया किक दीदी के घर अर्थात तृणमूल कांग्रेस में लगा कर जाते है।
अब तो हालात यह है कि अमित शाह के बंगाल आने की सुन दीदी के माथे पर चिंता की रेखाएं आ जाती है।
अब जो खबर आ रही है वो दीदी के लिए और दीदी की पार्टी के लिए चिंताएं बढ़ाने वाली है क्योंकि दीदी के टूटते घर से 5बड़ी ईंट और बगावत करती दिख रही है।यद्धपि इनकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर दीदी की मीटिंग में उपस्थित नहीं होने से बगावत की संभावना तो हो ही गई है।
टिप्पणियाँ