इस फेस मास्क की चर्चा क्यो है!
फर्स्ट न्यूज़(संजय सनम)
कोरोना संक्रमण के इस कठिन सफर में अभी सुरक्षा के साधनों के रूप में फेस मास्क,सेनिटाइजर्स, हाथ के ग्लव्स के अलग अलग प्रकार चर्चा में है पर कोलकाता के रिकवरी नर्सिंग होम के डॉक्टर श्री सुशील कुमार अग्रवाल ने लॉक डाउन खुलने के बाद हो सकने वाली स्थिति को नजर करते हुए एक ऐसे फेस मास्क का निर्माण करवाया है जो आपको संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा देने का आधार बन गया है।इतना ही नही डॉक्टर सुशील कुमार अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के 4 कदम अर्थात संक्रमण से बचाव की वेक्सीन के रूप में एक ऐसी तकनीक प्रस्तुत की है जिससे अब डॉक्टर,मरीज के परिजन, व उस अस्पताल में अन्य रोगों से भर्ती रोगी भी कोरोना संक्रमण से बच सकते है उस वीडियो की लिंक नीचे दी जा रही है....
फर्स्ट न्यूज़(संजय सनम)
डॉक्टर सुशील कुमार अग्रवाल ने इन फेस मास्क का वितरण कोरोना फाइटर के रूप में काम करने वाले डॉक्टर्स,पुलिस तक स्वयं पहुंचकर किया है इस फेस मास्क की भरपूर सराहना हो रही है।
एक डॉक्टर की सेवा भावना का यह रूप इंसानियत की मिसाल बन गया है।ये तस्वीरें खुद बोल रही है कि कोरोना योद्धाओं के जीवन को सुरक्षित करने की भावना कितनी प्रबल है।
अब अगले चरण में फेस मास्क व हैंड ग्लव्स को उपयुक्त माध्यम से जन साधारण तक पहुंचाया जाएगा।आश्चर्य की बात यह है कि इस मास्क व हैंड ग्लव्स की कीमत भी 50 -60 के बीच मे आ रही है अर्थात बहुत कम कीमत पर सुरक्षा कवच के रूप में यह उत्पाद जीवन बचाने का सर्वोत्तम उपाय लग रहा है।
टिप्पणियाँ