सावधान।कुछ कथावाचक व्यासपीठ के साथ खिलवाड़ कर रहे है...!


अब आप पहचानिए वे कथावाचक कौंन है!


फर्स्ट न्यूज़(संजय सनम)
राम के नाम,कृष्ण के नाम व्यासपीठ की गद्दी पर बैठ कर कुछ कथावाचक मजाक कर रहे है!
सर्व धर्म सद्भाव के इस नारे का गलत इस्तेमाल कर रहे है...
सनातन संस्कृति के ये ऊपरी पैरोकार अंदर से सनातन संस्कृति की जड़े खोद रहे है...
दौलत, शौहरत के चस्के से ये परंपराओं की नीलामी कर रहे है...
ये अपने आपको धर्म गुरु समझने लगे है...हमारी अंधी श्रद्धा ने इनको आसमान पर चढ़ा दिया है।


कथावाचक औऱ धर्मगुरु का फर्क हम भूल गए है हमने उनको वो सम्मान व आसन दे दिया जिसके ये पात्र नही थे।
इनका बहिष्कार कीजिये....इनको बाहर से फंडिंग मिल रही है कुछ ऐसी अपृष्ठ खबर आ रही है।
इन पर लगाम कसिये....ये सनातन संस्कृति के रक्षक नहीं खामोश भक्षक बन रहे है।

इस वीडियो में हमने नाम नही दिए है उनके...वे आप पहचानिए...यह आपकी परीक्षा है।
इस लिंक को क्लिक कीजिए और समय देकर इसको पूरा सुनिये...औऱ फिर उन नामों की तलाश कीजिये...कोई राम का,कोई राधे का कोई कृष्ण का गुणगान करते हुए क्या क्या कर रहे है!
https://youtu.be/r2OxdMaw9F8
व्यासपीठ से इनको तुरन्त उतारिये....अब यह कार्य आपका बनता है।

टिप्पणियाँ