मौत के बाद का सच वाली ममता बंसल फिर आ गई है...

मौत के बाद का सच..पास्ट लाइफ थेरपी के बोलते अनुभव...डॉ ममता बंसल पार्ट 2

 पूर्वज क्यों आते है---वे क्या चाहते है!

नकारात्मक ऊर्जाओं से जुड़े सवाल..डॉ ममता बंसल के जवाब।






मौत के बाद का सच अर्थात इस जीवन के बाद आत्मा रूपी सुक्ष्म शरीर कहाँ जाता है ..हमारे  धार्मिक शास्त्रों के पन्नों पर बहुत कुछ लिखा है पर पास्ट लाइफ थेरपी में लोग अपने पिछले जन्मों के जब अनुभव बताते है तब उसमें जो बातें इस  रहस्यमय संसार की आती है वो रोमांच औऱ सिहरन करने वाली होती है।

करीब 3 वर्ष पहले के एक वीडियो मौत के बाद के सच जिसकी लिंक यहां आखिर में दे रहा हूँ उसमे डॉ ममता बंसल अग्रवाल ने अपनी मौत के बाद के सफर  औऱ उस लोक की घटनाओं का अपना अनुभव हमारे इस चैनल में सांझा किया और उस वीडियो को करीब 3.25 लाख लोगों ने देखा और अपनी जिज्ञासायें भी प्रकट की...हम उनको ममता जी तक नहीं पहुंचा सके थे क्योंकि अचानक वो भारत से विदेश चली गई और व्यस्ततावश कहिए या संयोग कहिए कि संर्पक भी नही हो पाया।कुछ दिन पूर्व ही उनका सिंगापुर से संदेश आया और मैने उनसे निवेदन किया कि इन 3 वर्षों की अवधि में पास्ट लाइफ थेरपी व हिप्नोथेरेपी के अपने अनुभवों को एक बार फिर आप सब तक पहुंचाए।यह वीडियो उसकी एक अव्यवस्थित कोशिश है भविष्य में इस विषय को सिलसिलेवार रूप से अनुभवों के रूप में आप तक ममता जी से साक्षात्कार के रूप में पहुंचाने के लिए  संकल्पित है।

इस वीडियो में अन्य आत्माओं जिन्हें नेगेटिव एनर्जी के रूप में कहा जाता है उनके साथ साथ पूर्वज भी क्यों आते है ..वे क्या चाहते है! क्या हम सूक्ष्म नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त हो सकते है...क्या मौत के बाद वेटिंग पीरियड में भी आत्मा को रहना पड़ता है...बहुत सारे ऐसे विषय सहज बातचीत से आये जो आप सबकी  जिज्ञासा के केंद्र भी होंगे।आप कमेंट बॉक्स पर अपने प्रश्न छोड़ सकते है जिनको भविष्य में  हम इंटरव्यू का हिस्सा बना सकते है।

यह विषय एक शोध का विषय है जो जितना अधिक इसमे प्रयास करेगा उसको अलग अलग तरह के परिणाम मिल सकते है....यही सही है ऐसा कोई दावा नही है पर अनुभव यह कहते है इसे अनुभव के रूप में नकारा भी नही जा सकता।

इस वीडियों को पूरा सुनियेगा...नीचे की लिंक पर क्लिक करके सीधे आप हमारे यु ट्यूब चेनल पर (DIGITAL FIRST NEWS)पर आ जाएंगे।इसको सुनने के बाद नीचे जो लिंक एक ओर दी गई है उसमें ममता बंसल के अपने जीवन की घटना का वो अनुभव है जब मर कर वो वापिस आ गई थी.....


https://youtu.be/eAwgI-i_uX4

प्रिय दोस्तो

आपकी राय का स्वागत औऱ इंतजार रहेगा...आप वीडियो को लाइक व शेयर अधिक से अधिक करते हुए चेनल (DIGITAL FIRST NEWS) को SUBSCRIBE जरूर कीजियेगा व पास की घण्टी को भी दबा दीजियेगा।

एक विशेष निवेदन डॉ ममता बंसल  की बेेवसाइट TRIVENI INSTITUTE OF DIVINE SCIENCE  पर जरूर विजिट करते हुए ममता जी के यु ट्यूब चेनल को भी SUBSCRIBE करना मत भूलियेगा क्योकि यहां आपको इस विषय का आने वाले दिनों में खजाना मिलेगा।

मौत के बाद का सच...डॉ ममता बंसल के अपने जीवन की कहानी का वो वायरल वीडियो जरूर सुनियेगा इसकी लिंक....

https://youtu.be/DUOHBszwSH0

शुभकामनाओं के साथ ह्रदय से आभार..
संजय सनम
7278027381

टिप्पणियाँ