गणपत सालेचा का गौरवशाली अभिनंदन काठमांडू में।
राजस्थान सूर्य नगरी जोधपुर के गौरव उद्योगपति,समाजसेवी श्री गणपत सालेचा को आज अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच के दुआरा एशिया कॉन्टिनेंट समरसता अवार्ड नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया।
एशियन कल्चरल सेंटर काठमांडू में आयोजित इस सम्मान समारोह में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
श्री सालेचा को दिए गए सम्मान समारोह के अभिनंदन पत्र पर नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्याय मूर्ति परमानंद झा व वर्तमान उप प्रधान मंत्री श्री उपेंद्र यादव तथा नेपाल सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश श्री गिरीश चंद्र लाल के हस्ताक्षर निःसन्देह इस अभिनंदन की गरिमा में चार चांद लगा रहे है।
गौरतलब है कि श्री गणपत सालेचा सामाजिक क्षेत्र में अपनी सक्रियता व सेवा भावना की मशाल दीर्ध अवधि से रौशन कर रहे है इसके साथ साथ उद्योग क्षेत्र में हेंडी क्राफ्ट उद्योग में उन्होंने विशेष स्थान बनाया है।नील कंठ हेंडी क्राफ्ट उद्योग के उत्पाद विदेशों में अपनी खास पहचान बनाये हुए है।
श्री सालेचा के इस सम्मान पर सूर्य नगरी जोधपुर की विभिन्न सामाजिक ,आध्यात्मिक संस्थाए व जोधपुर उद्योगिक क्षेत्र बोरानाडा के उधमी विशेष गौरव अनुभव कर रहे है।श्री सालेचा के पास आने वाले बधाई,शुभकामनाये संदेश विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे है।श्री सालेचा प्रशासनिक क्षेत्र व राजनीतिक क्षेत्र से भी बेहद करीबी सम्बन्ध रखते है इसलिए वहां से भी श्री सालेचा को बधाई मिल रही है।
इस विशेष समारोह में नेपाल सरकार की राज्य मंत्री डॉ डिम्पल झा व जैन समाज से नेपाल सरकार में राज्य मंत्री के रूप में श्री मोती लाल दुगड़ की गरिमामय उपस्थिति भी थी।
संजय सनम
फर्स्ट न्यूज़
टिप्पणियाँ