शरद पवार - मोदी की मुलाकात से मची हलचल।
महाराष्ट्र की विधानसभा सरकार का इंतजार कर रही है और उसमें बेकरार कर रहे है शरद पंवार।
मुख्यमंत्री बनने के अरमानों पर एक एक पल एक एक वर्ष की तरह शिव सेना पर भारी पड़ रहा है पर पंवार सब कुछ बात हो जाने पर भी फाइनल मुकाम तक मैच को नहीं ला रहे है।
समझ में यह नहीं आ रहा कि पंवार शिव सेना की सरकार बना रहे है या फिर परेशान कर रहे है।
कल सोनिया के साथ मुलाकात करके भी सरकार की बात नहीं की और आज तो किसानों का नाम लेकर मोदी से मुलाकात कर ली।
अब नए समीकरण बन गए लगते है - परेशान तो कांग्रेस भी है पर बेचारी शिवसेना का तो हाल बुरा है। पंवार शिवसेना को इतना क्यों छका रहे है!
इधर शिवसेना के अपने घर में बगावत शुरू हो गई है उधर भाजपा को एन सी पी के साथ मिलने की खबर भी पक रही है।
बेचारी शिव सेना.....अस्मत लूटा कर फिर भाजपा की शरण में ही न आना पड़ जाएं।अभी कुछ भी कहना मुश्किल है क्योंकि पंवार के पावर प्ले के ओवर चल रहे है।
टिप्पणियाँ