जोधपुर के पूर्व पार्षद, उद्योगपति,समाजसेवी,सरकारी गेर सरकारी विभिन्न संस्थाओं में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री गणपत सालेचा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने जा रहे है।
गौरतलब है कि श्री गणपत सालेचा राजनीतिक,प्रशासनिक,सामाजिक,अध्यात्मिक,सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में अपनी सक्रियता से अहम भूमिका निभाते आ रहे है उनकी बहुमुखी प्रतिभा व उम्र के इस मोड़ पर भी सक्रियता अपने आप में एक मिसाल से कम नहीं है।
श्री सालेचा का यह सम्मान जोधपुर संभाग का सम्मान और श्री सालेचा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले उनके सहयोगियों के लिए शान का विषय है।श्री सालेचा का उदार व्यवहार व सकारात्मक विचार उनके व्यक्तित्व की आभा को जगमगा रहे है।
फर्स्ट न्यूज परिवार श्री सालेचा को हृदय से बधाई देता हुआ उनके लिए अपनी शुभ मंगल कामनाएं समर्पित करता है।
टिप्पणियाँ