✍🏻समाज व संस्था का पैसा खाने वालों का हाल क्या होता है!
सोशल मीडिया से आईं एक प्रेरक कहानी।
*एक कुत्ता रोड साइड की चबूतरी पर सो रहा था ,,, एक आदमी ने बिना कोई बात के उस कुत्ते को डंडे से मारा ,,,*
*कुत्ता यह बात लेकर राजा के दरबार गया और शिकायत की *बिना किसी बात के मुझको इस व्यक्ति ने डंडे से मारा ,,,*
*राजा ने उस व्यक्ति को बुलाया ...* *उससे पूछा तुमने ऐसा क्यों किया ??*
*उसने कहा में डंडा लेकर जा रहा था मन किया तो मार दिया...*
*राजा ने कहा यह तो तुमने गलत किया बिना कोई बात इससे मारकर...*
*इसकी सजा तुम्हे मिलेगी* ...!!!
*कुत्ते से कहा बताओ इससे क्या सजा दी जाए* ??
*कुत्ते ने कहा इससे मंदिर का महंत बना दो यह सेवा करेगा ,,, पूजा करेगा ,,,*
*राजा चकित 😲 हुआ और बोला की इसने तुमको मारा ओर तू इससे महंत बनाना चाहता है*..🤔 *तो कुत्ते ने जवाब दिया की में खुद पहले महंत था*मेने मंदिर का एक पैसा कभी नही खाया पर जब में सेवा पूजा करता था घी से दिये 🔥की बत्ती लगाता था ... घी का कुछ अंश मेरे नाखून में रह जाता था ओर भोजन करते समय वह घी का अंश मेरे शरीर मे जाया करता था,,, बस इसी कारण में आज कुत्ता 🐶 बना ,,,*
*अत्यंत विचारणीय विषय*
*जो लोग देव द्रव्य का भक्षण *करते है फिर उनकी आगामी गति क्या होगी सोचना चाहिए*
टिप्पणियाँ