चर्चा में कीचड़ में किया वो किसिंग सीन

फ़ार्मिंग हीरो शाहिद कपूर 2 वर्ष पुरानी अपनी फिल्म रंगून में कंगना रनोत के साथ कीचड़ में चुम्बन दृश्य को लेकर इन दिनों फिर काफी चर्चा में है , अपनी आने वाली फिल्म 'कबीर सिंह' के प्रमोशन के लिए हाल ही में शाहिद कपूर से टीवी चैट शो में फ़िल्म रंगून के कीचड़ में किसिंग सीन का जिक्र करते हुए यह पूछा गया कि कीचड़ में कंगना को चूमते हुए कैसा लगा था तब शाहिद ने पहले तो कहा कि उन्हें कुछ याद नहीं आ रहा और वह ब्लैंक हो गए हैं, फिर मुस्कुराते हुए कहा कि कीचड़ में किस तो किचडी ही होगा न।

Aajtak intotoday
ठीक यही सवाल कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में जब कंगना रनोत से किया गया तब उनका जबाब था कि शाहिद की मूंछों की वजह से किसिंग सीन के दौरान उन्हें दिक्कत हुई थी अर्थात एक दूजे को चूमने वाले उस किसिंग सीन से दोनों ही कलाकार खुश नही है और यह नाखुशी दोनों की बॉडी लैंग्वेज से साफ झलक रही थी.

Aajtak intotoday
गौरतलब है कि 2017 में आई फ़िल्म रंगून में शाहिद और कंगना ने पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर की थी और यह फ़िल्म भी पिट गई थी पर कीचड़ में इन दोनों का किसिंग सीन बड़ा चर्चित हुआ था।इन दोनों कलाकारो के आपसी रिश्ते भी बहुत सहज नही बताए जा रहे शायद यही वजह है कि कंगना रनोत ने शाहिद के साथ किसिंग सीन को घिनोना तथा उनके साथ झोपड़ी सांझा करने का अनुभव भी सुखद नही बताया था।
शाहिद की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कबीर सिंह' जिसमे शाहिद और कियारा के रोमांटिक अंदाज का ट्रेलर और गाने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच छाए हुए हैं. इस फिल्म का एक गाना 'मेरे सोनेया' लोगों की जुबान पर चढ़ गया है।. शाहिद फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'कबीर सिंह' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. पर फ़िल्म रंगून में कीचड़ का किसिंग सीन अपनी चर्चा में बना हुआ है। ( समाचार 

टिप्पणियाँ