क्या पूरी में कमल खिलेगा!
ओडिशा की पूरी भगवान जगन्नाथ के धाम की वजह से आध्यात्मिक श्रद्धा व आस्था का केंद्र न सिर्फ भारत बल्कि दुनियां भर से आने वाले पर्यटकों में बनी हुई है।
समंदर के किनारों के आनंद का लाभ श्रद्धालुओं के शरीर को ताजगी देता है पर भगवान जगन्नाथ के दर्शनों से मन को सुकून मिलता है ।
इन दिनों पूरी का चुनावी नजारा भी रहस्यमय सा बना हुआ है क्योकि भारतीय जनता पार्टी ने अपने दमदार प्रवक्ता श्री संबित पात्रा को मैदान में उतारकर बीजू जनता दल के धुरंधर उम्मीदवार के लिए राह कठिन कर दी है।
इन दोनों की टक्कर ओडिशा के चुनावी रंगमंच में एक खास रोमांच पैदा कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने दमदार प्रवक्ता व ओडिशा की धरती से ही जुड़े श्री संबित पात्रा को वह चुनावी रण में उतार कर बीजद के लिए न सिर्फ मुश्किल बल्कि कड़ी चुनोती प्रस्तुत कर इस चुनावी धमाल को रहस्यमय बना दिया है।
संबित भी बस्ती बस्ती,गली -गली, घर घर जिस अंदाज में लोगों से जन संर्पक करते दिखे है उससे मतदाताओं के मन मे उत्साह दिखा है।संबित पात्रा नवीन पटनायक की सरकार पर पूरी के आम जन मानस की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहते है कि यह सरकार केंद्र सरकार की जन हितकारी योजनाओं को भी आम जनता तक पहुंचाने में विफल रही है इसलिए ओडिशा के लोग अब परिवर्तन के रूप में भाजपा की डबल इंजन की सरकार लाना चाहते है।
संबित पात्रा पूरी की बस्तियों में सड़कों के हालात, लोगो को पीने के पानी की सुविधा का अभाव,शिक्षा,चिक्तिसा व लोगों के जीवन स्तर को बढ़ाने में नवीन पटनायक की सरकार की नाकामियों को कोसते दिखते है।
सुनिये इस वीडियो में पूरी की एक बस्ती के लोग क्या कहते है! क्या पूरी में कमल खिलेगा?
इस सवाल पर संबित क्या कहते है?
MY YOU TUBE CHANEL.DIGITAL FIRST NEWS
संबित पात्रा की जन संर्पक अभियान के दौरान वहां के स्थानीय लोगों से हमारी बात चीत का वीडियो पूरी की चुनावी गर्मी को खुद बता रहा है।
आप पाठक वर्ग से निवेदन है कि मुझे फॉलो कीजिये व मेरी पोस्ट पर अपने विचार,सुझाव भी पहुंचाइये तथा पोस्ट को अधिक से अधिक सांझा व पसंद कीजिये। आप किन विषयों पर आलेख विशेष रूप से चाहते है अपने विचारों से मुझे अनुग्रहित करावे।
टिप्पणियाँ