अमेठी की बाजी किसके हाथ!
अमेठी से बड़ी खबर--
उत्तर प्रदेश ही नही बल्कि देश की हॉट सीट अमेठी जिसमे कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को अमेठी से हरा कर विदा करने के लिए जिस अंदाज में स्मृति ईरानी मेहनत कर रही है उससे अमेठी में चुनावी रंगत का माहौल जबरदस्त रोमांच बना रहा है।अमेठी की खामोशी बड़ी रहस्यमय और चुनावी जंग बड़ी रोमांचक लग रही है।
इस क्षेत्र में चुनाव की पूर्व संध्या में एक राजनीतिक घटना अचानक घटी है -जन हित किसान पार्टी के उम्मीदवार श्री दिनेश चोरसिया ने अमेठी के हित को देखते हुए व इस क्षेत्र में 2014 में चुनाव हारने के बाद भी इस क्षेत्र के विकास के लिए जो सक्रियता दिखाई है उसको देखते हुए स्मृति ईरानी को अपना समर्थन दे दिया है।श्री चौरसिया विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री भूपेंद्र मिश्रा के साथ स्मृति ईरानी से मुलाकात करने उनके अमेठी आवास पर आए थे।
एक साक्षात्कार में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष श्री भूपेंद्र मिश्रा ने दावा किया कि स्मृति ईरानी अमेठी की बहन तो थी ही पर अब बिटिया समझी जा रही है अर्थात अमेठी अपनी बेटी को 2 लाख से अधिक मत से विजय प्रदान करने जा रहा है।
श्री मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी की विदाई अमेठी की जनता ने तय कर दी है और कांग्रेस अपनी विरासत की इस सीट को बड़े अंतर से हारने जा रही है।यहां का माहौल कहता है कि इस हॉट सीट से इस बार स्मृति ईरानी बाजी पलटती हुई नजर आ रही है।
LIKE,SHARE, FOLLOW ME....संजय बाफना(सनम)
कॉपी राइट होल्डर
टिप्पणियाँ