काशी की जनता क्या कहती है!

भगवान विश्वनाथ की धरती जिसके कोतवाल काल भैरव महाराज माने जाते है  तथा जिनके दर्शन करने प्रतिदिन लाख से अधिक लोग आते है।जहाँ गंगा मैया की आरती का भव्य भक्ति स्वरूप विदेशियों तक का मन मोह लेता है उस काशी की धरती का जनमानस लोकतंत्र के उत्सव अर्थात 2019 के लोक सभा चुनाव में अपने प्रतिनिधि अर्थात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में क्या कहता है!
काशी की आम जनता की राय जिसमे शब्द के साथ मन के विश्वास के हाव भाव भी साथ बोलते है उस जमीन की सियासत के चुनावी समीकरणों में जनता की मुहर की गणित के साथ परिणामों के संभावित कयास भी बता देती है ।
हमने काशी की कुछ सड़को पर आम जनता से जब उनके सांसद के बारे में सवाल किया तो किसी ने यह नही कहा कि सड़क,बिजली,पानी ,क़ानून व्यवस्था  काकाम नही हुआ है पर कुछ लोग इंडस्ट्री न लगने व व्यवसाय की हालत  खराब होने  की शिकायत जरूर करते दिखे।अगर  प्रतिशत के हिसाब से आंकलन किया जाए तो 10 में से 7 व्यक्ति पूर्ण संतुष्ट,1 व्यक्ति औसत से कुछ अधिक संतुष्ट व 1 व्यक्ति औसत संतुष्ट व 1 व्यक्ति पूर्ण असंतुष्ठ दिखा।इस जमीनी हकीकत को अगर  सारांश में कहे तो फिर मोदी का जादू काशी में बरकरार और काशी अपने सांसद से संतुष्ट व पुनः और अधिक विश्वास करने अर्थात अधिक अंतर के साथ जीत हासिल करने का विश्वास  देती दिख रही है।
काशी की यह ग्राउंड रिपोर्ट मोदी के जादू के पीछे उनके काशी में किये गए कार्य का परिणाम है चाहे सड़क, पानी बिजली,कानून व्यवस्था में अप्रत्याशित सुधार का नजारा हो या फिर प्रधानमंत्री की सीट का विकास तो होना ही है
इसलिए भी लोगो का अतिरिक्त विश्वास हो यह भी सम्भव हो सकता है।
इस पूरे वीडियो को गंभीरता से सुनिये व पोस्ट को पसंद  व सांझा करना न भूलिएगा।
आभार- संजय बाफना( सनम)

https://youtu.be/kMoIzYHiZ7M

टिप्पणियाँ