राजसमन्द की बाजी कौन जीतेगा!
https://youtu.be/60PsAcPPEAM
2014 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 में से 25 सीटे भाजपा के पास थी पर इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वापसी कर भाजपा की इन सीटों की संपत्ति में सेंधमारी की अपनी हर सम्भव कोशिश की है उधर भाजपा अपनी तरफ से समीकरणों की मजबूत दीवारें बना कर अपनी सीटों को बचाने में लगी है।
2014 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 में से 25 सीटे भाजपा के पास थी पर इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वापसी कर भाजपा की इन सीटों की संपत्ति में सेंधमारी की अपनी हर सम्भव कोशिश की है उधर भाजपा अपनी तरफ से समीकरणों की मजबूत दीवारें बना कर अपनी सीटों को बचाने में लगी है।
राजस्थान की राजसमन्द की यह सीट भी राजघराने की राजकुमारी पूर्व विधायक दिया कुमारी के उतरने से विशेष चर्चित हो गई है जहाँ उनका सीधा मुकाबिला कांग्रेस के श्री देवकी नंदन गुर्जर उर्फ काका जी से हो रहा है।
राजनीतिक समीकरण इन दोनों की टक्कर को कड़ी मान रहे है अर्थात दोनों खेमो को अपनी विजय के लिए जबरदस्त पसीना बहाना पड़ा है।
आज हम राजनीतिक समीकरणों की गणित से अलग ज्योतिष की होरारी गणित व रूलिंग ग्रहों की मैचिंग के आधार पर विवेचन प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे है।
इस वीडियो में गणित के साथ संभावित परिणाम बताया गया है।दोनों के होरारी अंक में दिया कुमारी जी के होरारी अंकों के ग्रहों की रूलिंग प्लेनेट से मैचिंग अच्छी हो रही है पर गुरु के वक्रीय होने की वजह से मतदाताओं को जोड़ने में उनको कुछ विलंब हुआ होगा।
दिया कुमारी जी को बौद्धिक,शेक्षिक वर्ग व महिलाओं का विशेष समर्थन मिलेगा जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी को बुध ग्रह के सहयोग की वजह से वणिक वर्ग व युवा का कुछ सहयोग अतिरिक्त मिल सकता है यद्दपि देवकी नंदन गुर्जर जी की होरारी गणित बहुत मजबूत मैच नही हो रही इसलिए यह सहयोग भी उनको उतना नही होगा जो विजय के दरवाजे तक ले जा सके।
विजय के दरवाजे पर जाने का अधिकार पत्र ग्रहों की गणित दिया कुमारी जी को देती नजर आ रही है।
टिप्पणियाँ