लोकसभा चुनाव 2019---
बंगाल में भाजपा कितना दम दिखाएगी!
ज्योतिष विवेचन--
बंगाल में भाजपा की सीटें कितनी?https://youtu.be/upyGgSnxe2E
इस बार के लोकसभा चुनाव में बंगाल की सीटों के आंकलन पर सबकी नजर है क्योकि यहां की सीटों की गणित भी दिल्ली में राज करने वाली अर्थात केंद्र सरकार की सेहत पर खासा प्रभाव डालती है।
यहां से 42 सीटें संसद की गणित में जुड़ती है जहां ममता दीदी का एक छत्र राज की सी झलक मिलती है।2014 में भाजपा के पास सिर्फ 2 सीट थी पर ममता दीदी के पास 34 सीटों की मजबूत शक्ति बंगाल से थी बाकी शेष सीटों में कांग्रेस व वाम दलों को भी जैसे छुटा हुआ सा टुकड़ा मिला था पर इस बार की हवा का करेंट कुछ खास है क्योंकि विश्लेषको के आंकलन व बंगाल की जमीनी धरातल का करेंट जोड़ा फूल पर कमल का फूल कड़ी चुनोती दे रहा है ।
क्योकि भाजपा ने भी अपने विस्तार को यहां से पकड़ना शुरू बहुत पहले से ही कर दिया था जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी ने 42 में से 22 सीटें जीतने की बात कह कर राजनीति के प्रवाह में कंकड़ सा फेंक कर हल चल सी मचा दी थी उस वक्त भले ही इस बयान को गंभीरता से न लिया गया हो पर अब उसकी गंभीरता समझ मे आती है क्योकि अमित शाह व प्रधान मंत्री मोदी जी जिस तरह से बंगाल में घूम घूम कर जन रैली को संबोधित कर रहे है उससे यह संदेश साफ है कि भाजपा उत्तर भारत मे हो रहे संभावित नुकसान को बंगाल और ओडिशा की बढ़त से बराबर करना चाहती है और इसलिए भाजपा के दोनों स्टार प्रचारक पूरा दम खम लगाए दिख रहे है।
यह भी सही है कि ममता दीदी के एक छत्र साम्राज्य को उखाड़ फेंकना इतना सहज ,सरल भी नही है क्योकि दीदी अपनी जमीन को बचाने के लिए आक्रमकता की किसी भी हद तक जा सकती है और उनके पास ग्रास रुट तक उनके कार्यकर्ताओं की बड़ी जमात भी है जिसका भाजपा के पास दीदी की तुलना में अभाव है इसलिए भाजपा की अंदर की हवा बूथ तक कितनी आ पाएगी ओर वोट में कितनी तब्दील हो पाएगी यह सवाल भी सबके सामने तन कर खड़ा है।
राजनीतिक उठापटक की इस बाजी को ज्योतिष की नक्षत्र प्रणाली से विवेचन करने की कोशिश करते हुए संख्या के आंकड़े तक पहुंचने की कोशिश हमने की है जो आप तक ग्रहों की संभावनाओं को बताएगी भले ही राजनीतिक माहौल कुछ भी क्यों न बोलता हो।
सुनिये इस वीडियो को और अपने विचार भी हम तक पहुंचाइये--- अधिक से अधिक सांझा कीजिये व लाइक का बटन भी दबाइये।
--संजय बाफना( सनम)
टिप्पणियाँ