योग से स्वास्थ्य पर भव्य आयोजन।

_*आचार्य नगराज योगा रिसर्च सेन्टर के सफलतम पाँच वर्ष पर भव्य आयोजन*_

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
*नई दिल्ली :29 दिसम्बर 2018 के प्रात:निर्माण विहार स्थित आचार्यश्री नगराजजी स्परिच्युल सेन्टर के उपासना मन्दिर सभागार में आचार्य नगराज योगा रिसर्च सेन्टर के सफलतम पाँच वर्ष की परिसमाप्ति पर एक भव्य आयोजन रखा गया ,जसमें श्री मोरारजी देसाई योगा एण्ड रिसर्च सेन्टर के पूर्व निदेशक डा.एस एन यादव मुख्य अतिथि थे।समारोह की अध्यक्षता ओम् भिक्षु मेडिकल सेन्टर के महाप्रबंधक श्री  रामचन्द्र सारस्वत ने की।समारोह में सुप्रसिद्ध डाइटीशियन डा.अमिता धींगरा ,होम्योपैथ डा.भावना सिंह ,वोमेन इम्पावरमेंट की चैयर पर्सन श्रीमतीअंजु पाण्डे आदि  नैचरोपैथी एण्ड नैचरोकेयर से सम्बंधित कई विशेषग्य समुपस्थित थे ।*

*इस अवसर आचार्य नगराज योगा रिसर्च सेन्टर के योग गुरू श्री ए.के. भट्टाचार्जी ने योग से सम्बंधित कई प्रयोग करवाये ,जिससे देखकर समागत अतिथि प्रभावित हुए ।*
*मुख्य अतिथि डा.एस एन यादव ने योग- विद्या पर अपना विद्वतापूर्ण व विवेचनात्मक संभाषण दिया।*







*ओम् भिक्षु मेडिकल सेन्टर के महाप्रबंधक श्री रामचन्द्र सारस्वत ने अपने अध्यक्षीय संभाषण में कहा --यह सेन्टर आचार्यश्री नगराजजी तथा आचार्यश्री मानमलजी की वर्षों तक साधना-स्थली तथा तप:भूमि रहा है ;इसलिए यहाँ का कण -कण आध्यात्मिकता से परिपूर्ण है।आज का दिन हम सबके लिए विशेष है ;क्योंकि आज हम पाँच साल का सफलतम सफर पूरा करने जा रहे हैं ।इस सफर की सफलता में हमारे योग -विद्यार्थियों की लगन एवं योगगुरू श्री भट्टाचार्जी की निष्ठा ही  मुख्य हेतु रहा है।*
*इस अवसर पर सेन्टर की ओर से श्रीमती सुमित्रा मुखर्जी, श्रीमती रेणु जैन ,श्रीमती सरोज गोयल ,श्रीमती गुलशन कपूर एवं श्रीमती वीणा रावत ने समागत अतिथियों को पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।कार्यक्रम के पश्चात् अल्पाहार की भी समुचित व्यवस्था रखी गई थी ।कार्यक्रम आशातीत रूप से सफल रहा।*

टिप्पणियाँ