अब हिंदु पुरूषों की मांग

मुस्लिम महिलाओं को
तीन तलाक़ से
आजादी दिलवाई

हिन्दू पुरुषों को
सात जन्मों तक
बंधन से
मुक्त करवाइए मोदी जी

ये पंडित जी

जब शादी करवाते है
फेरे घुमाते है
तब सात जन्मों तक
इस साथ की दास्तां बताते है---

क्या यह कम जुल्म
हिन्दू पुरुषों पर नही हो रहा
शनि की साढ़े साती तो
सात बरस की होती है
और यहां तो शादी के साथ
सात जन्मों की लग जाती है

इस बला से पीछा  छुटवाईये मोदी जी
एक जन्म अच्छे से निभ जाए
दूसरे में नई चॉइस का अवसर मिल जाये
कुछ ऐसा  कानून संसद से बनवाइये मोदी जी।

टिप्पणियाँ