क्रिकेट बंद कीजिये--बी सी सी आई का धन गरीबो में दीजिये


ये क्रिकेट खेल संग़ठन अब खत्म कीजिये
इनकी दौलत गरीबो में बांट दीजिये
क्रिकेट खिलाड़ी की जगह
नेक प्रशासनिक अधिकारी
बनाने पर ध्यान दीजिए

खेल जो
स्वास्थ्य के लिए अच्छे  होते है
उन्हें बढ़ाइए--
पर फिक्सिंग करने वाले खेल को
हमारे देश से हटाइये।

बी सी सी आई  की दुकान को जब्त कीजिये
तमाम राजनेताओं को यहाँ से मुक्त कीजिये
और यह अरबो का धन
उन गरीबो तक पहुंचाइये
सम्मान से उनको रोटी का हक दिलाइये।

पाक से मैच खेलना ही है
तो हमारी सेना ही खेलेगी
उनकी पिच पर घुसकर
उनकी गिल्लियां तोड़ेगी
और लाहौर
इस्लामाबाद की बाउंडरी पार करेगी
तिरंगे की एक नई उड़ान भरेगी।
यह काम सेना को सरहद के
मैदान पर करने दीजिये

और जो क्रिकेट के बड़े बड़े मैदान है
उनको शिक्षालय  में  बदलने दीजिये।

टिप्पणियाँ