-----------------------
रंगों का धमाल अच्छा है
मोहब्बते ख्याल अच्छा है
जब रंग लगाने नहीं देता कोई
तब उपमाओं का भी रिवाज अच्छा है।
बुरा मत मानियेगा----मस्ती के रंग से भीग कर पढियेगा और मुस्कान के साथ अपनी उपमा को गुनगुनाते हुए लोटियेगा।
फेस बुक की एक पोस्ट पर जिन लोगो की हाजरी आई और कुछ दोस्त व्हाट्स एप पर आ कर सहमति दे गए--जिनकी सहमति आई उनके लिए हमने उपमा बनाई और वो समर्पित है प्यार से----प्यार से ही स्वीकार कीजियेगा।
1 -संगीता भगत------------------ब्यूटी टिप्स
2 जुगल मनोत--------------------ब्रेकिंग न्यूज़
3 बिपुल दुगड--------------------सौम्य अंदाज
4 माया सिंह(जयपुर)--------------नेकी कर और----
5 लायन संध्या टंडन---------------शेरनी सा नाम
6 रेणु चौबे-------------------------हिंदी का बयान अंग्रेजी में
7 डॉ द्वारका बाहेती----------------जवानी उम्र की मोहताज नहीं होती।
8 राजीव मणि पटना----------------नये पल्लव का शोर
9 विजय बिनाकिया------------------स्मार्ट सिटी से
10 सुमन दलाल रोहतक---------------हरियाणी मस्त बाला
11 संजय भरतिया-----------------------डिग्री पर डिग्री
12 रश्मि अरविन्द------------ - -- - ----कान्हा की राधा
13 सुनील समैया कवि-------------------गदर्भ सम्मेलन विशेषज्ञ
14 आलोक कुंतीया पूरी-------------------जय जगन्नाथ
15 अभिषेक शेखर नोयडा----------------याद रहेगा महिला दिवस
16 आशा गुप्ता आशु----------------------फेजा की फिजा
17 त्रिलोक चन्द्र मुम्बई-------------------- सिंगल हूँ मैं
18 संपत श्यामसुखा----------------------चांदी जैसे बाल
19 दिनेश वडेरा---------------------------निर्देशन में अभिनय
20 विकास कुमार-------------------------नाम के अनुरूप
21 किरण भोरिया दिल्ली------------------किराये सा मकान
22 रश्मि जैन---------------------------- दूर से दुआ सलाम
23 दीप्ति सिंह बंगलुरु----------------------टेग से परेशान एक हसीना
24 सरिता सुराणा हैदराबाद---------------- अनुभव का लेखन
25 भास्कर ज्योतिष------------------------ भविष्य सन्देश
26 रविंद्र बांठिया-------- ------------------ जेंटिल मैन
27 सुवर्णा पटरानी हैदराबाद--------------- कविता मेरी जानु
28 ओम प्रकाश सिंह------------------------जुझारू
29 वंदिता श्रीवास्तव गुड़िया---------------- घनेरी ज़ुल्फो की अदा
30 विजय संचेती----------------------------जय माता जी
31 आदित्य कानोडिया---------- -----------कभी इधर कभी उधर
32 रेखा श्रीवास्तव-------------------------- आखिर किस पर लिखू?
33 महाबीर दुगड(सजावट)-----------------आर्टिफिशियल ने कर दिया निहाल
34 सूंदर संचेती------------------------------शिव शक्ति
35 कोमल वाणी------------------------------ नजरों के तीर
36 वंदना संयुक्ता सिंह-------------------------गुलाबी मिजाज
37 मुस्कान रघुवंशी-----------------------------तन्हाई के गीत
38 पुखराज सेठिया-----------------------------खामोश।
39 कपिल कुमार बेल्जियम--------------------इश्क का मर्ज
40 डोना जोशी-----------------------------समंदर सी गहरी आँखे
41 रवि कान्त-------------------------------- बटालियन की जुगाड़ में
42 सार्थिका खन्ना-------------------------//एक खूब सूरत चेहरे से-जब आइना खेलता है।
43आर जे अंजु शुक्ला----------------------एक अदद गुलाम चाहिए---
44 ध्यान योगी सिद्धान्त------------ - -----उपमा की तलाश में भटका ध्यान
45कविता गर्ग जयपुर----------------------- उसका जिक्र अब ख़ामोशी से करती हूँ।
46 कवयित्री मीनू शर्मा----------------- ---जब कविता दिल से उतरती है तब मंच की आभा भी मचलती है। 47 श्रीकांत मिश्र(राजू)---------------------- शेयरिंग की कमबख्त आदत
48 SMIT GHAGHDA------------------------------- खोदा पहाड़ निकली चुहिया।
49 बिजय बैद---------------------------------कसूर आँख का पर नियत साफ है।
50 COONTEENITA MUKERJEE................सूरत से वफ़ा दिखती हूँ।
पार्ट 2 ऒर 3 व् पार्ट 4 कल,परसों तक-------
टिप्पणियाँ