आयकर विभाग की कार्रवाई आम आदमी पर
सियासी दलो से वो हिसाब नहीं मांग सकता
अगर सियासत ही साफ नहीं हुई मोदी जी
तो काले धन पर विराम नहीं हो सकता।
धर्म की दूकानों पर छुट
सियासी मकानों को छुट
गुनाह आम आदमी की तकदीर का
जिधर से दिल चाहे -जी भर कर लूट।
नोट बंदी पहले
- आर्थिक स्वच्छ्ता का अभियान लगी थी
अब मिल जुल कर खाने की जुगाड़ लगी है।
सियासी दलों को छुट देने की यह मंशा
आम जनता के सीने पर वार लगी है।
मै जिसके लिए लिखता व् कहता था
मेरे उस विश्वास पर जैसे प्रहार हुआ है।
मोदी जी
अगर देश के आम आदमी को अपनी कमाई
व् खर्च बताने के लिए कानून है तो
सियासी दलो पर भी वो लागु होना चाहिए।
देश के हर नागरिक को सियासी दलो में
आवक व् लागत को जानने का अधिकार मिलना चाहिए।
संजय सनम
सियासी दलो से वो हिसाब नहीं मांग सकता
अगर सियासत ही साफ नहीं हुई मोदी जी
तो काले धन पर विराम नहीं हो सकता।
धर्म की दूकानों पर छुट
सियासी मकानों को छुट
गुनाह आम आदमी की तकदीर का
जिधर से दिल चाहे -जी भर कर लूट।
नोट बंदी पहले
- आर्थिक स्वच्छ्ता का अभियान लगी थी
अब मिल जुल कर खाने की जुगाड़ लगी है।
सियासी दलों को छुट देने की यह मंशा
आम जनता के सीने पर वार लगी है।
मै जिसके लिए लिखता व् कहता था
मेरे उस विश्वास पर जैसे प्रहार हुआ है।
मोदी जी
अगर देश के आम आदमी को अपनी कमाई
व् खर्च बताने के लिए कानून है तो
सियासी दलो पर भी वो लागु होना चाहिए।
देश के हर नागरिक को सियासी दलो में
आवक व् लागत को जानने का अधिकार मिलना चाहिए।
संजय सनम
टिप्पणियाँ