फिर गरजे राज...शिंदे को नसीहत और उद्धव पर करारा तंज

फिर गरजे राज...शिंदे को नसीहत और उद्धव पर कसा तंज

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख ने मुंबई के शिवाजी पार्क में गुड़ी पड़वा के मौके पर आयोजित की गई रैली में
जहां महाराष्ट्र की शिंदे भाजपा की सरकार को नसीहत दी अब आपको जब सत्ता मिल गई है तो काम करके दिखाइए।
..सिर्फ रैलियों में मत उलझिए  जहां  उद्धव ठाकरे रेलियां करते है वहां मत कीजिए।अब आप महाराष्ट्र के लिए काम करके दिखाइए रोजगार के मुद्दे,किसानों के मुद्दे अहम है उनको गंभीरता से लीजिए।
राज ठाकरे एक वर्ष पहले ही लाउडस्पीकर के आक्रामक मुद्दे से बेहद चर्चित हुए थे पर उस वक्त अघाड़ी की सरकार थी पर राज उसी मुद्दे को फिर शिंदे सरकार के सामने ले कर आ गए और इस पर कारवाई करने की नसीहत ही नहीं दी बल्कि यह भी कहा कि इस मुद्दे पर मैं फिर आपसे मिलूंगा।
एक और गंभीर मुद्दा चेतावनी के लिहाज से जो   राज ठाकरे ने अपने भाषण में उठाया उसको सुनकर निश्चित रूप से शिंदे सरकार के कान खड़े हो जाएंगे..

अनाधिकृत  दरगाह तोड़े सरकार...नहीं तो बगल में मंदिर बनाऊंगा....

 अपने उद्बोधन में MNS प्रमुख ठाकरे ने मुंबई में माहीम के पास समुद्र में बन रही एक दरगाह का वीडियो दिखाते हुए कहा, “यहां कुछ दिनों पहले तक कुछ नहीं था, मैंने सेटेलाइट इमेज देखा, कुछ नहीं था। अब अनधिकृत तरीके से यहां नया हाजी अली बनाया जा रहा है। प्रशासन को कोई खबर नहीं, सब सोए हुए हैं। 
मैं एक महीने का टाइम देता हूं अगर अनधिकृत दरगाह निर्माण नहीं तोड़ा गया तो ठीक उसके बगल में गणपति मंदिर बनवाऊंगा।”
राज ठाकरे ने जाने माने गीतकार जावेद अख्तर की खूब  तारीफ करते हुए कहा कि मुझे ऐसे ही देशभक्त मुसलमान चाहिए जो पाकिस्तान की जमीन पर खड़े होकर उसको ठोक सके।
गौर तलब है कि जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के  एक कार्यक्रम में मुंबई में आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान को न सिर्फ कठघरे में खड़ा किया बल्कि यहां तक कह दिया था कि मुंबई में हमला करने वाले आपके यहां खुले घूम रहे है।
राज ठाकरे को जावेद अख्तर की यह स्पष्ट अभिव्यक्ति रास आ गई।

शिवसेना की हालिया राजनीति और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर वार किया। उन्होंने कहा, “शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुषबाण की लड़ाई में तू-तू, मैं-मैं देख कर अफसोस हुआ। हमें जो खत्म हो गई पार्टी कहा करते थे, उनकी आज क्या हालत है देखिए। यह भीड़ देखकर कोई कह सकता है कि मनसे खत्म हो गई पार्टी है?”

टिप्पणियाँ