सारस और आरिफ के बीच यारी की अद्भुत दास्तान..
इंसानियत का यह अहसास आज आरिफ के लिए बन गया वरदान..
कर भला तो हो भला...आरिफ की भलाई का फल कुदरत कर रही है अदा..
आरिफ के साथ यह यारी कहीं पूर्वजन्म की तो कोई कहानी नहीं..
कही यह आरिफ की पूर्वजन्म की पत्नी या प्रेमिका तो नहीं...क्योंकि यह सारस आरिफ के पास लड़कियों को आने नही देता...यह आरिफ के साथ एक ही थाली में खाता है खाना..
कहां जाता है कि सारस के साथ इस दोस्ती के चर्चे ने you tube से ही आरिफ को करोड़पति बना दिया..
यह सारस आरिफ का पीछा तब भी नहीं छोड़ता जब आरिफ अपनी मोटरसाइकिल में कहीं काम से बाहर जाता है उस वक्त भी यह सारस हवा में उड़ते हुए आरिफ के साथ चलता है।
इस रोमांचकारी घटना ने उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को आरिफ से मिलने के लिए मजबूर कर दिया..
अब बहुत जल्दी आरिफ और उनका यह प्यारा दोस्त सारस फिल्मी दुनियां के रुपहले पर्दे पर नजर आ सकते है..
आरिफ की जुबानी सुनिए इस दोस्ती की संजीदा कहानी....इस लिंक पर क्लिक करके सुनिए...कलियुग के इस दौर में भी इंसानियत और दोस्ती के प्यारे बंधन की यह घटना....
पंख फैलाकर आरिफ का पीछा करते हुए दृश्य
एक बार फिर इस लिंक को क्लिक करके देखिए...
अब अगली लिंक तो बहुत खास है क्योंकि इसमें दो दोस्तों की आपस में हो रही बात है और आरिफ के नखरीले दोस्त की अदाओं अंदाज है इस लिंक को क्लिक करके यह आनंद लीजिए..
ब्लॉग और चैनल(डिजिटल फर्स्ट न्यूज)को सब्सक्राइब करना मत भूलिएगा..
संजय सनम
72780 27381(whatsapp message only)
टिप्पणियाँ