राजसमंद की बेटी करेगी भारत का नेतृत्व।
(इटली में होगी अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता)
मुल्क राजसमंद जिले के कुंवारिया कस्बे की मूल निवासी और वर्तमान में राजसमंद जे के सर्कल पर निवास कर रही छात्रा दिव्या कीर ने इतिहास रच दिया।
छत्तीसगढ़ के भिलाई में विश्व भारोत्तोलन संघ के तत्वाधान में आयोजित विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप (महिला) सब जूनियर में राजस्थान का नेतृत्व करते हुए 64 किलो भार में 205 किलो भार उठाने में दिव्या पुत्री गोवर्धन लाल कीर ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया आगामी समय में भारत का नेतृत्व करते हुए इटली में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भाग लेगी ।
दिव्या के राजसमंद आने पर भाजपा नेता गणेश पालीवाल के नेतृत्व में राजसमंद नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत समाजसेवी शांतिलाल पालीवाल को भी लाल कीर गिरिराज काबरा भावेश दवे द्वारा मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर गणेश पालीवाल ने कहा कि हमारे राजसमंद की बेटियां अगर उचित अवसर मिले तो खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकती है इसलिए जरूरी है कि हमारे क्षेत्र के खिलाड़ियों को समय-समय पर प्रोत्साहन दिया जाए।
टिप्पणियाँ