धर्म के नाम पर यह धंधा नहीं तो और क्या है!

धर्म के नाम पर यह धंधा नहीं तो और क्या है!

मुनि श्री भूपेंद्र कुमार जी से कड़वा सवाल(क्षमा याचना सहित)
क्या तेरापंथ धर्म संघ जमीन,ट्रस्ट निर्माण के लिए ही छोड़ा था!
आप किस साधना की बात कर रहे थे!
अभी तक आप साधना,साधना के नाम के संकल्प दोहराते हुए जमीन,ट्रस्ट के अनुदान की ही खेती कर रहे है...
आपके व्हाट्स ऐप नंबर 276 का संदेश साफ कहता है कि अभी आप संकल्प ही ले रहे है..
संकल्प साधना का और प्रकल्प ट्रस्ट,जमीन के...
साधना का पथिक कभी धोखा नहीं खाता....धोखा धन के पथिक खाते है...
आप साधना और श्रद्धा के नाम पर जो कर रहे है क्या वो धर्म को धोखा देना नही है!
क्या आप अपने भक्तों को साधना के नाम के लच्छेदार संदेशों से अनुदान के लिए प्रेरित कर उनको धोखा नहीं दे रहे...!
साधना का पथिक क्या कभी जमीन ट्रस्ट,पैसे के वर्चस्व की लड़ाई लड़ता है...!
साधना के पथिक को क्या बैंक खाता खोलने की जरूरत पड़ती है!
आपने धर्म का खाता कितना खोला नहीं मालूम पर धन के खाते का सबको पता चल गया!
मुनि श्री जी ...सवाल कड़वे है क्योंकि सच कड़वा है ....आपने फोन नही उठाया इसलिए आपके लिए यह वीडियो बनाना पड़ा...
धर्म की दुकानों के लिए पहले कहां कमी थी....इस भीड़ में आप भी आ गए....
साधु के परिधान से धर्म का ब्रांड बेचना आसान जो है.....
मेरा विरोध बोथरा कुल के श्री बालाजी मंदिर निर्माण पर नहीं पर आपके इस अंदाज पर है।
मैं बालाजी महाराज को अनंत श्रद्धा से प्रणाम करता हुआ प्रार्थना करता हू कि आपको धन से धर्म के मार्ग पर ले कर आए...
यह जो आपको धोखा मिला है न...यह कुदरत ने आपको चेताया है...
इसको समझने का प्रयास अभी भी नही हो रहा क्योंकि आपका लक्ष्य धन बना हुआ है।
कड़वे सच की परत खोलते इस वीडियो को सुनिए....
मुनि श्री और उनके भक्तों से क्षमा याचना सहित..
संजय सनम
72780 27381

टिप्पणियाँ