Business Success story..व्यवसाय में कामयाबी की दास्तान...

BUSINESS SUCCESS STORY..
व्यवसाय में सफलता की दास्तान..के इस आलेख में आपको SUCCESSFUL BUSINESS IDEAS.. भी मिलेंगे...
यह Motivational business story के साथ साथ जीवन निर्माण का वीडियो है जो हमको जीवन के ऐसे सूत्र देता है जिनको धारण कर जीवन के हर क्षेत्र में हम विशेष कर सकते है।
यह खास साक्षात्कार दिल्ली के गांधीनगर  गारमेंट मंडी जो कि एशिया की सबसे बड़ी मंडी मानी जाती रही है के सुनाम उद्योगपति और समाजसेवी श्री बसंत लाल गोयल के अपने जीवन में संघर्ष और उत्कर्ष की उत्कृष्ट कहानी है...
जीवन अनुभवों से बनता है और अनुभव हमे निर्णय लेना भी सिखाते है।
84 वर्षीय श्री बसंत लाल गोयल जी के ये अनुभव मरू भूमि राजस्थान के अलवर अर्थात उनकी जन्म भूमि से यह कहानी शुरू होती है और जीवन में किशोरावस्था के चलते चलते एक मोड़ आता है कि घर से अपनी नाराजगी के चलते वे घर छोड़ कर भी चले जाते है और उसके बाद बिहार की धरती का अध्याय उनके साथ जुड़ता है और गारमेंट इंडस्ट्री में प्रवेश कोलकाता के मटिया ब्रिज के माल़ को लाने और बिहार में बेचने का चल पड़ता है।

 डिजिटल फर्स्ट न्यूज के इस वीडियो में इनके साक्षात्कार में हमको प्रेरक और ज्ञानवर्धक संदेश पकड़ने है..इस साक्षात्कार में कई रोचक तथ्य है..

इसमें आप सुनेंगे कि स्कूल शिक्षा पूर्ण होते ही बैंक की नौकरी के लिए अपने आप  सरकारी नौकरी का प्रस्ताव आता  है जबकि इन्होंने कोई आवेदन नही किया..इनके 4 साथी उस नियुक्ति में चले जाते है पर ये उस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करते।

आप देखिए कि इनके उस दौर में सरकारी नौकरियां कितनी आसान रही थी... वरीयता प्राप्त छात्रों के लिए सरकारी नोकरी के प्रस्ताव खुद आते थे पर उस वक्त शायद सरकारी नौकरियों का इतना आकर्षण नहीं था।

श्री बसंत लाल गोयल जी की बिजनेस सक्सेस स्टोरी में सक्सेसफुल बिजनेस आइडिया आपको वीडियो सुनते सुनते कई मिलेंगे..

ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है...इस उक्ति को हमने कई बार सुना है पर क्यों! 
इसका ज़बाब इस वीडियो में आपको मिलेगा..

जिन्होंने हिसाब में भूल से माल देने वाले व्यापारी के दस, बीस रुपए नहीं लौटाए उनका हश्र क्या हुआ!

वे दुकानें अब नहीं है....इस संदेश में सब कुछ साफ है।

शुरुआत में जब मैं  व्यापार के क्षेत्र में नया आया था तो मुझे भी लोगों का सहयोग मिला था....अब यह मेरा दायित्व है कि मै उनका सहयोग करू जिनको आज सपोर्ट की जरूरत है..

यह बात व्यवसाय की सफलता से भी बहुत उपर जीवन निर्माण में व्यक्तित्व निर्माण और कही न कही परिवार से मिले सात्विक संस्कार की बात है।
जिन लोगों की वजह से मुझे घर छोड़ना पड़ा...आज मैं उनका कृतज्ञ हूं...अगर वो मेरे साथ वैसा व्यवहार नहीं करते तो मै घर से बाहर आ कर इस मुकाम तक नहीं पहुंच सकता...
मैं अपनी चमड़ी देकर भी उनका ऋण नहीं चुका सकता...

बदले की भावना की जगह वरदान की इस भावना को समझने के लिए यह वीडियो सुनना पड़ेगा।

आप जितना दूसरों के अच्छे के लिए करोगे ....आपका उससे भी अधिक अच्छा खुद होता जायेगा....कुदरत तब आपके लिए कार्य करेगी...

और भी बहुत कुछ...इस वीडियो में आपको मिलेगा...

यह वीडियो जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है....हमारी सोच को बदलने के लिए काफी है।

#Hello Brother +Full Toss ब्रांड की प्रतिष्ठा गारमेंट बाजार में  इस रूप में होने में जीवन के इन सिद्धांतों की अहम भूमिका रही है।

इन ब्रांडो में इनके सुपुत्रों की कड़ी मेहनत और परिवार के ये अद्भुत संस्कार सारथी रहे है।

संयुक्त परिवार की आदर्श झलक श्री बसंतलाल गोयल जी का परिवार देता है....सब एक छत के नीचे...एक साथ।

बिजनेस सक्सेस स्टोरी को जानने के लिए और सक्सेसफुल बिजनेस आइडिया समझने के लिए इस लिंक को क्लिक करके शांति से वीडियो को पूरी संजीदगी के साथ सुनना पड़ेगा..
आप कमेंट बॉक्स में अपने विचार अवश्य दीजिएगा..

Conclusion: business success story... एक खास साक्षात्कार संघर्ष और उसके बाद उत्कर्ष का....जीवन के अनुभवों की खुली दास्तान...रोचक,ज्ञानवर्धक और प्रेरक लगेगी..
संजय सनम
72780 27381

टिप्पणियाँ