इधर बच्चे रो रहे थे उधर पति रो रहा था..फिर भी वो...

इधर बच्चे रो रहे थे उधर पति रो रहा था पर वो प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी थी।
प्यार का भूत उतारने के लिए झाड़ फूंक का सहारा..
फर्स्ट न्यूज:
प्रेमी के साथ हुए प्यार का भूत जब सर चढ़ता है तो पति के साथ विवाह बंधन के लिए गए वो फेरे और जिंदगी भर साथ निभाने की वो कसम तथा अपने ही मासूम बच्चे सब पराए लगने लगते है।
प्रेमी की तड़फ में जब एक महिला अपने पति की प्यार को ठुकराकर अपने रोते बिलखते बच्चों की चीख पुकार के बीच में से अपने प्रेमी के साथ चली जाती है तब प्यार अंधा होता है यह उक्ति सही लगने लग जाती है।
सोशल मीडिया से प्राप्त एक खबर के अनुसार ऐसा ही हैरतअंगेज करने वाला एक मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जाता है
मां की ममता और प्रेमी की मोहब्बत के बीच उलझी विवाहिता  अपने तीन बच्चों एवं पति को छोड़कर पटवाई क्षेत्र के प्रेमी के साथ फरार हो गई थी।
 विवाहिता के गायब होने के बाद से पति  और भूखे-प्यासे बच्चे गांव की गलियों एवं रास्तों में रोते-चिल्लाते अपनी मां को तलाश रहे थे।
 बुधवार सुबह कुछ लोग विवाहिता को लेकर अजीमनगर थाने पहुंच गए।
मोहब्बत और ममता के फेर में फंसी महिला रात भर फूट-फूट कर रोई। 
पहले तो बच्चों को छोड़कर महिला प्रेमी के साथ जाने को तैयार हो गई। 
आधी रात को घर से भागने की कोशिश की तो दरवाजे पर खड़े बच्चों ने रोक लिया। दिन निकलने तक तीनों बच्चे और पति विवाहिता को समझाने में लगे रहे, लेकिन प्रेमी के इश्क में मशगूल महिला ने एक न सुनी और प्रेमी के साथ चली गई।  
लेकिन इस महिला की ममता  भी जाग उठी और वापस अपने घर आ गई, लेकिन प्रेमी को भी वह भुला नहीं सकी।
कुल मिलाकर यह महिला अपने प्रेमी  से प्यार और बच्चों की ममता के बीच फसी है न तो प्रेमी छुट रहा है और न ही बच्चे इससे छूटे जा रहे है।इस महिला की मानसिक स्थिति की आप कल्पना कर सकते है।
 रात भर प्रेमी को याद करके महिला भूट-फूट कर रोई। 
इस पूरे प्रकरण में पति के साथ गांव वालों की समझाइश भी जब काम नहीं आई तब तीन बच्चों की मां के सिर से इश्क का भूत उतारने के लिए झाड़-फूंक का सहारा लेते हुए विवाहिता का इलाज शुरू करा दिया है।
अब देखना यह है कि प्रेमी के प्यार का भूत उतारने के लिए झाड़ फूंक कितना प्रभावी बनता है पर दोनो पाटो के बीच मानसिक द्वंद में फसी इस महिला की दयनीय स्थिति  पर भी लोगों को सहानुभूति हो रही है।
क्या बच्चों के प्रति ममता जीत पाएगी यह वक्त बताएगा।

टिप्पणियाँ