अंगदानी पीयूष बंजारा की स्मृति में डीडवाना के रेलवे स्टेशन पर हुआ शीतल जल मंदिर का लोकार्पण

 डीडवाना के रेलवे स्टेशन पर हुआ शीतल जल मंदिर का लोकार्पण*
*अंगदानी पीयूष बंजारा की स्मृति में निर्मित हुआ है शीतल जल मंदिर*
डीडवाना के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर अंगदानी स्व. पीयूष बंजारा की पुण्य स्मृति में रामगोपाल बंजारा के आर्थिक सौजन्य, स्व.सीताराम बंजारा की सद्प्रेरणा, सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र सिंह मोहनोत के प्रयासों से निर्मित शीतल जल मंदिर का लोकार्पण जेड. आर.यू.सी.सी. सदस्य शंकर लाल परसावत के कर कमलों से हुआ। 
इस अवसर पर पूर्व डी.आर.यू. सी.सी. सदस्य मोहन सिंह राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान सिंह चौहान, उम्मेद खां, फुले खां, शिवबक्स गुर्जर, हरिराम सोलंकी, कालु राम मीणा, अंकुर राज सोनी, शिवराज सिंह, मनप्रीत सिंह सहित बंजारा परिवार के श्री बंशी लाल, शोभा राम, तुलसी राम, दिनेश, पाचुराम, सुल्तान सिंह, रामेश्वर लाल, पुरणमल  मोतीलाल,  रामनिवास पदमाराम, गुलाब चन्द, गिरधारीलाल,दिनेश, राकेश, नन्द किशोर, कैलाश, योगेश, बबलु, हीरालाल, महावीर, गणपत लाल, भरत, नाथुलाल, संजय, श्रीगोपाल, रोहन, आदि सदस्य उपस्थित थे।

बंजारा ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि उनकी सेवानिवृति के अगले दिन ही इस जल मंदिर का लोकार्पण हो। इसलिए 6 सितम्बर को रेलवे से निर्माण की अनुमति मिलने के साथ ही इस जल मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया और आज इसका लोकार्पण हो रहा है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले वे रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग व वृद्धजनों की सुविधा हेतु व्हील चेयर भी उपलब्ध करवा चुके है। भविष्य में आवश्यकता होने पर यात्रियों की सुविधा हेतु साधन उपलब्ध करवाने हेतु सदैव उपलब्ध रहूंगा।

टिप्पणियाँ