अब माता पिता अपने बच्चों को नसीहत देने से भी डरने लगेगे..भरतपुर में हुई दुखद घटना

पिता ने घर आने की बेटे को इजाजत नहीं दी और बेटे ने नौवीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी; 

साभार:सोशल मीडिया
रिश्तो में सहनशीलता खतम होने और त्वरित आक्रोश की प्रतिक्रिया देने के इस ट्रेंड ने आज एक बाप को यह सोचने के लिए मजबूर कर दिया कि बेटे की पढ़ाई के उद्देश्य से उनका बेटे को  आने की इजाजत नहीं देना इतना बड़ा गुनाह हो जायेगा कि बेटा अपने बाप की सलाह और आज्ञा का विरोध अपनी जान देकर करेगा।
ऐसी घटनाएं अब मां बाप को अपने बच्चों के हित के लिए आवश्यक निर्देश,सलाह देने से भी डराएगी..
क्या जिंदगी इतनी सस्ती है कि बाप की एक आज्ञा का विरोध आत्महत्या करके दिखाया जाए..
सोशल मीडिया से आई यह घटना अत्यंत दुखद तो है ही पर यह सोचने के लिए भी चेता रही है कि आखिर हमारी सहनशीलता क्या पूरी खतम हो गई है और जिंदगी को क्या हमने इतनी सस्ती समझ लिया है।
पढ़िए यह दर्दनाक घटना और अपने बच्चों को दीजिए ऐसे संस्कार कि जिंदगी जीने के लिए है बेमौत मरने के लिए नहीं..
यह घटना राजस्थान के भरतपुर में घटी है ..

पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और सबूत इकट्ठे किए गए हैं। मृतक की जेब से कुछ दवाईयां और नशीले पदार्थ मिले हैं।

पिता ने घर आने की नहीं दी इजाजत, बेटे ने नौवीं मंजिल से कूद दे दी जान; जेब से मिली नशीली पदार्थ

साभार :सोशल मीडिया

इस दुखद घटना में जिस बच्चे ने अपने पिता की सलाह के खिलाफ अपना आक्रोश अपनी जिंदगी को गंवा कर दिखाया उस मृतक छात्र की पहचान मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित जवाहर नगर कॉलोनी निवासी तुषार गर्ग के रूप में हुई है। मृतक लड़के के पिता विष्णु गर्ग ने अपने पुत्र तुषार गर्ग को 12वीं क्लास पास करने के बाद एसएससी की पढ़ाई के लिए जयपुर भेज दिया था। तुषार जयपुर में रहकर किराए के मकान में एसएससी की पढ़ाई कर रहा था।

 बताया जाता है कि एक दिन पहले तुषार ने अपने पिता को फोन किया था और वह घर आने की जिद कर रहा था। मगर पढ़ाई खराब नहीं हो इसलिए पिता ने उसे भरतपुर आने के लिए मना कर दिया था। इसी बात से खफा होकर वह देर रात के वक्त भरतपुर आ गया और केवलादेव वर्ल्ड सेंचुरी से कुछ दूरी पर बन रही एक 9 मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी।

पुलिस पहुंची मौके पर

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हैऔर मामले की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया और सबूत इकट्ठे किए गए हैं। मृतक की जेब से कुछ दवाईयां और नशीले पदार्थ मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

पुलिस का यह कहना था..

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान तुषार गर्ग के रूप में हुई है जो जवाहर नगर कॉलोनी का रहने वाला है। वह जयपुर में रहकर एसएससी की पढ़ाई कर रहा था। उसने अपने पिता को कहा था कि मैं घर आना चाहता हूं मगर पिता ने मना कर दिया था। मौत की इस घटना की पूरी जांच की जा रही है।


टिप्पणियाँ