पिता ने घर आने की बेटे को इजाजत नहीं दी और बेटे ने नौवीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी;
पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और सबूत इकट्ठे किए गए हैं। मृतक की जेब से कुछ दवाईयां और नशीले पदार्थ मिले हैं।

साभार :सोशल मीडिया
इस दुखद घटना में जिस बच्चे ने अपने पिता की सलाह के खिलाफ अपना आक्रोश अपनी जिंदगी को गंवा कर दिखाया उस मृतक छात्र की पहचान मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित जवाहर नगर कॉलोनी निवासी तुषार गर्ग के रूप में हुई है। मृतक लड़के के पिता विष्णु गर्ग ने अपने पुत्र तुषार गर्ग को 12वीं क्लास पास करने के बाद एसएससी की पढ़ाई के लिए जयपुर भेज दिया था। तुषार जयपुर में रहकर किराए के मकान में एसएससी की पढ़ाई कर रहा था।
बताया जाता है कि एक दिन पहले तुषार ने अपने पिता को फोन किया था और वह घर आने की जिद कर रहा था। मगर पढ़ाई खराब नहीं हो इसलिए पिता ने उसे भरतपुर आने के लिए मना कर दिया था। इसी बात से खफा होकर वह देर रात के वक्त भरतपुर आ गया और केवलादेव वर्ल्ड सेंचुरी से कुछ दूरी पर बन रही एक 9 मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी।
पुलिस पहुंची मौके पर
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हैऔर मामले की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया और सबूत इकट्ठे किए गए हैं। मृतक की जेब से कुछ दवाईयां और नशीले पदार्थ मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
पुलिस का यह कहना था..
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान तुषार गर्ग के रूप में हुई है जो जवाहर नगर कॉलोनी का रहने वाला है। वह जयपुर में रहकर एसएससी की पढ़ाई कर रहा था। उसने अपने पिता को कहा था कि मैं घर आना चाहता हूं मगर पिता ने मना कर दिया था। मौत की इस घटना की पूरी जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ