महाराष्ट्र की सियासत में बागी विधायको को एक शानदार विकल्प...

 शिवसेना के बागी राज ठाकरे की मनसा का हिस्सा बनेंगे...?
महाराष्ट्र का यह घटनाक्रम सिर्फ भाजपा के लिए ही नहीं अपितु राज ठाकरे की मनसा के लिए भी वरदान बन सकता है 

क्योंकि शरद पवार जी के सुझाव पर उद्धव ठाकरे ने जिस तरह से नियमों के दांव पेंच में इस मामले को फसाया है। वो अब एकनाथ शिंदे के लिए बहुत आसान नहीं रहा इसलिए शिंदे के लिए मनसा एक अच्छे विकल्प के रूप में अब राजनीतिक परिदृश्य में आ गई है।
सबसे बड़ी बात यह भी है कि इसमें ठाकरे परिवार का नाम जुड़ा है और हिंदुत्व की धार भी जुड़ी है।
राज ठाकरे के लिए अपना पुराना हिसाब भी इस बहाने चूकती करने का सुअवसर है
क्योंकि शिवसेना मनसे के 7 विधायक अतीत में तोड़ चुकी है।

टिप्पणियाँ