अमनोरा टाउन सिटी अग्रवाल समाज की स्थापना का भव्य आयोजन...

अमनोरा टाउन सिटी अग्रवाल समाज की स्थापना संपन्न।

देश के विभिन्न प्रांतों से, महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से पुणे में बसे हजारों परिवार आज अग्रवाल समाज के मुख्यधारा से जुड़े हैं।

ऐसे ही अमनोरा टाउन सिटी में बसे करीबन 180 परिवारों ने मिलकर इस नए समाज संस्था की स्थापना की है

गणेश विसर्जन के कार्यक्रम में आपस में मिले कुछ परिवारों ने यह प्रण किया कि हम सभी अग्र-परिवारों को एकत्रित करके, लगातार एक दूसरे के संपर्क में रहकर, एक मजबूत संगठन का निर्माण करेंगे और केवल 10 दिनों में ही 180 परिवार जुड़े।
आने वाले समय में और भी परिवार जुड़ेंगे और सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों द्वारा लगातार जरूरतमंद की भी सेवाकार्य करेंगे। 

आज उद्घाटन के अवसर पर ,युवा उद्यमी और सामाजिक कार्यों में अग्रसर सीए डॉ. मोहित अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. 

समाज के सभी कार्यों में सक्रिय हिस्सेदारी और सहयोग देने का वचन हमारे सभी अतिथियों ने एवं उपस्थित बंधु परिवारों ने दिया।

जय अग्रसेन

टिप्पणियाँ