स्वामित्व इंफ्रा प्राइवेट ने मनाया अपना 37 वां वर्धापन दिन..

स्वामित्व इंफ्रा प्राइवेट ने मनाया अपना 37 वां वर्धापन दिन
बेंगलूरु। बेंगलूरु की जानी मानी रियल इस्टेट कंपनी स्वामित्व इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने अपना 37 वां वर्धापन दिन मनाया। वर्तमान में स्वामित्व ग्रुप के प्रोजेक्ट सोलापुर, विजापुर, पुना, गुलबर्गा, बेंगलूरु और ऑस्ट्रेलिया में गतिमान है। स्वामित्व ग्रुप रियल इस्टेट के अलावा, कांट्रैक्टिंग, आर्किटेक्चर सोलार, वेयर हाउस, आईटी, कमोडिटी ट्रेडिंग, प्रोटीन सप्लीमेंट, स्टील के अलग अलग क्षत्रों में अपना पैर जमाया है। 37 साल का यह प्रवास जो एक लाख रुपये के साथ शुरू हुआ था, आज  250 करोड़ रुपये टर्नओवर तक हो गया है। गु्रप के चेयरमैन बाबूभाई मेहता ने बताया कि स्वामित्व अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। मेहता ने कहा कि यह उपलब्धि  आत्मविश्‍वास, मेहनत और ग्रुप से जुड़ेे सभी स्टाफ के सहयोग का प्रतिफल है।

 वाइस चेयरमैन अशोक मेहता ने कहा कि स्वामित्व ग्रुप का सफर होनहार स्टाफ के भरोसे, उनके सहयोग से उनकी ईमानदारी से आगे बढ़ा हैं। स्वामित्व के एमडी महावीर मेहता ने कहा कि आज बेंगलूरु में इलेक्ट्रॉनिक इस्टेट जिगनी में 333फ्लैट की स्कीम स्वामित्व एमेरल्ड प्रोजेक्ट पूरा होने आया है और उसका रिस्पांस इतना अच्छा मिला कि हमें हमारे आत्मविश्‍वास को बल मिला और हम हमारे ग्राहकों को राजा समझते हुए, हम क्वालिटी का काम कैसे कर सकते हैं और ग्राहकों को ज्यादा सुविधा कैसे दे सकते हैं इस बारे में चिंतन करके हम काम करते रहते हैं।
अभी ग्रुप का एचएसआर लेआउट में400 फ्लैट की स्कीम 3 महीने में लांच होने जा रहा हैं, 28 एकर कनकपुरा रोड पर स्वामित्व टेरावना नाम से विला प्रोजेक्ट चालू है। पूरे कोविड काल में भी हमें जबरदस्त रिस्पांस हमारे सभी ग्राहकों ने दिया और कनकपुरा रोड पर ही हमारा अगला आने वाला प्रोजेक्ट स्वामित्व फॉरेस्टर है। होसकोटे में 100 एकड़ में लेआउट विला प्रोजेक्ट के साथ 3 महीने के अंदर ग्रुप लॉन्च करने वाली हैं। आज ग्रुप के पास 300 एकड़ का लैंज बैंक है। सभी बेंगलूरु वासियों का ऐसा ही प्रेम और विश्‍वास रहा तो निश्‍चित ही हम आगे बढ़ते रहेंगे और समाज के लिए एक क्वालिटी काम करते रहेंगे। इस ग्रुप में आज स्टाफ की संख्या 150के ऊपर हैं। मेहनत और लगन से स्वामित्व ग्रुप बहुत तेजी से अपनी पहचान रियल इस्टेट सेक्टर में बना रही है।

टिप्पणियाँ