तेलुगू फिल्म अभिनेत्री प्रकरण में पुलिस कमिश्नर अपनी निगरानी में जांच कराएं- हाईकोर्ट
(राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री पूनमचंद भंडारी के माध्यम से आई यह खबर गंभीर है।
तेलुगू फिल्म अभिनेत्री कृति गर्ग जयपुर निवासी हैं और उनके फेसबुक पेज के 25 लाख 16 फालोवर्स हैं। फेसबुक हैकर्स ने उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया और उसमें महिलाओं के अश्लील फोटो डाल दिए जिसकी शिकायत फेसबुक मैनेजमेंट को की गई ।
लेकिन मैनेजमेंट ने कोई कार्यवाही नहीं की और हैकर्स लगातार महिलाओं के अश्लील फोटो डाल रहे थे जिससे अभिनेत्री की बदनामी हो रही थी मजबूर होकर अभिनेत्री के पिता ने विद्याधर नगर थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट 12 जुलाई को दर्ज कराई और निवेदन किया कि फेसबुक मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाए लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तब 2 अगस्त को पुलिस कमिश्नर को लिखित में शिकायत दी गई पर फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई क्योंकि पुलिस फेसबुक मैनेजमेंट के दबाव में है तब अभिनेत्री ने हाई कोर्ट में याचिका पेश की गई और हाईकोर्ट ने याचिका पर संज्ञान लेते हुए तथ्यात्मक रिपोर्ट विद्याधर नगर पुलिस थाने से मंगवाई।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता पूनमचंद भंडारी व काजल शर्मा ने बहस करते हुए कहा कि मामला गंभीर है अभिनेत्री का चरित्र हनन किया जा रहा है और पुलिस गंभीरता से जांच नहीं कर रही है फेसबुक मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है हैकर्स को पकड़ने का प्रयास नहीं किया जा रहा है बहस सुनने के पश्चात मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर की निगरानी में जांच की जाए और 4 सप्ताह में संपूर्ण रिपोर्ट हाईकोर्ट के समक्ष पेश की जाए।
टिप्पणियाँ