आदर्श शिक्षक सम्मान भुसावल के प्रो ललवानी के नाम।

प्रो.डाॅ.डी.एम ललवाणी आदर्श शिक्षक पुरुस्कार से सम्मानित होंगे...*
भुसावल — स्थानीय श्रीमती प .क कोटेचा महिला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रा. डॉ. डि.एम ललवाणी को जलगाव की राजनंदिनी बहुउद्देशीय संस्था की तरफ से राज्यस्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार की घोषणा की गई है!

 प्रो ललवाणी गत 32 वर्षो से भुसावल मे श्रीमती प. क .कोटेचा महिला महाविद्यालय मे कार्यरत थे!उन्होने अपने जीवन काल मे अनेक सामाजिक ,धार्मिक, शैक्षणिक, अध्यात्मिक कार्य किये है!

 
गत 16 साल  लगातार स्वर्गीय कपूरचं जी कोटेचा स्मृती व्याख्यानमाला का सुचारू रुप से आयोजन संचालन तथा कर्मचारी पतपेढी की स्थापना एवम जैन संगठन के अनेक समाजोपयोगी उपक्रम में उनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है !
आने वाले दिनों में   ललवाणी गोशाला के कार्य को शुरू करने जा रहे है! उनके गत 32 साल के कार्यकाल मे ऊन्होने जो महत्त्वपूर्ण सामाजिक,शैक्षणीक, धार्मीक, कार्य किये है, उसको ध्यान मे रखते हुए यह पुरस्कार उनको दिया जा रहा है 
यह सम्मान प्रदान करने की भावना संस्थाध्यक्ष संदीपा वाघ ने अभिव्यक्त की है!
प्रा. ललवानी  ने अपने जीवन में बहुत उतार-चढाव देखे, अनेक दुःखद प्रसंग अपने बेटे से विछोह भी उनको सहना पड़ा है  पर अपने दायित्व का हर स्थिति में इन्होंने पालन किया है।
यह पुरस्कार समारोह समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित होने की सूचना संस्थाध्यक्ष संदीप वाघ ने की है।
इस पुरुस्कार की घोषणा से शिक्षण सेवा की गरिमा बढ़ी है और प्रोफेसर ललवानी को बधाईयां मिल रही है।

टिप्पणियाँ