लादूलाल पितलिया नायक बन गए....सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव।

फर्स्ट न्यूज:संजय सनम
 सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव चर्चा में आ रहा है यहां पर भारतीय जनता पार्टी के बागी उम्मीदवार का नामांकन दबाव स्वरूप वापस करने की वजह से लोगों के मन में बढ़ा आक्रोश दिख रहा है यद्यपि लादू लाल जी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है वह चुनावी जंग में नहीं है फिर भी क्षेत्र की जनता की नजर में वे नायक बन गए हैं और पार्टी के कुछ नेता अब जनता की नजरों में कांटे की तरह चुभ रहे हैं अर्थात पार्टी कहीं ना कहीं खलनायक बनी दिख रही है।

सोशल मीडिया में एक पत्र काफी चर्चा में है जो कि लादू लाल जी ने सूबे के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को लिखा है।
 उस पत्र के कागज और उस पत्र की स्थिति को देखकर लगता है यह पत्र बहुत ही जल्द बाजी और आपातकालीन स्थिति में लिखा गया है जिसमें श्री लादू लाल जी ने नामांकन को वापस लेने के दवाब और उस वजह से बेंगलुरु में उनके गारमेंट की दुकानें बंद करवाने प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही करने और परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित करने की बात करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है ।

यह पत्र हम सोशल मीडिया में दे रहे हैं हम इस पत्र की सच्चाई का दावा नहीं करते पर इस पत्र के अक्षर और भाषा उस घटना के वृतांत को इंगित करती जरूर लगती है ।
आज का भी वीडियो इसलिए खास है कि मैदान से हटने के बाद में भी कोई उम्मीदवार नायक की तरह दिख रहा है और उसे हटाने वाली पार्टी जनता के लिए खलनायक बन गई है इस लिंक को क्लिक करके वीडियो को पूरा सुनिए वीडियो को शेयर कीजिएगा ।

टिप्पणियाँ