सूर्य नगरी जोधपुर में शांति भंग की शिकायत...
अराजक तत्वों के हौसले बुलंद...प्रशासन की भी शिकायत....
साभार:सोशल मीडिया
# मुख्यमंत्री के नाम खुला पत्र #
आदरणीय मुख्यमंत्री जी,
हमें आप पर बहुत विश्वास व भरोसा हैं,मग़र वो टूट रहा हैं.आपके अपने नगर
जोधपुर में गुण्डों,आततायियों व आतंकित करने वाले समाजकंटकों ने
कौरहाम मचाकर आम इंसानों को इतना अधिक आतंकित,भयभीत व भयाक्रान्त कर आम इन्सान का जीना दूभर कर दिया हैंऔर ऐसा लगता हैं कि
यहाँ सरकार नाम की कोई चीज़ नही रह गई हैं.समूचा नगर पुलिस व क़ानून
व्यवस्था नही गुण्डों की मर्ज़ी व मेहरबानी पर जीने को बाध्य व मजबूर
किया जा रहा हैं.जोधपुर के बासनी के पी सी भण्डारी शो रूम में जिस तरह से
षड्यंत्र रच घात लगाकर प्राणघातक
व प्राणलेवा हमला,भीषण तोड़फोड़ व
लोमहर्षक मारपीट व आंतक फैलाकर
ज़ो क़हर बरपाया हैं और पुलिस ने जिस धृष्टता व निकृष्टता का परिचय दिया हैं,उससे हर शहरवासी दहशत व
आंतक में जीने को मजबूर हैं.अगर नगर
में गुण्डों के भरोसे ही जीना हैं और असामाजिक तत्वों की मनचाही दादागिरी ही चलनी हैं तो फिर पुलिस
विभाग व क़ानून व्यवस्था के सारे महकमों को बंद कर देना चाहिए.
पी सी भण्डारी परिवार अकेला नही हैं,
पूरा जैन जगत उनके साथ खड़ा हैं,जैन
अहिंसक ज़रूर हैं मग़र नपुंसक व नामर्द नही हैं.जैन न कायर हैं,न दब्बू हैं
न बुज़दिल हैं,हाँ वो हर कर्म शान्ति व अहिंसा से करता हैं.मग़र जो लोग शान्ति व अहिंसा की परम शक्ति को कमजोर समझते हैं,शायद वे बड़ी
भूल कर रहे हैं.जैन दर्शन के इसी अमोघ अस्त्र से हमने अंग्रेजों को ध्वस्त
व धराशाही किया हैं.हम जैनियों में यह
जज़्बा व शक्ति कूट कूट कर भरी हुई हैं.दुनिया में लोग वीरों की संतान हो सकते हैं लेकिन हम जैनी तो महावीर
की संतान हैं.हम जैनी तलवार की धार पर चलते हैं मग़र फूलों के वार से दुनिया की बड़ी से बड़ी शक्ति को परास्त कर सकते हैं.शस्त्रक्रान्ति से जो नही हो सकता उसे हम सौम्यक्रान्ति से
करते हैं.हर गुंडागर्दी का मुक़ाबला हमें
बुद्धिबल से करना आता हैं और हमारे
इस बल में वो ताक़त हैं जो किसी को भी परास्त करने की अपार क्षमता रखती हैं.हम किसी को नही छेड़ते हैं
मग़र हमें जो छेड़े उसे हम अंतिम साँस तक नही भूलते.हमारा धैर्य व धीरज
कायरता नही हैं,गम्भीरता की आत्मशक्ति वाला आत्मबल हैं,हम
ज़ो तय करते हैं उसे बुद्धि के बल पाने
की करिश्माई शक्ति भी रखते हैं.जैन जगत की यह ताशीर हैं कि वो जल्दबाज़ी में कोई फ़ैसला नही लेता और और जब फ़ैसला कर लेता हैं तो फिर पीछे मुड़कर नही देखता.
अत: मुख्यमंत्री जी आप से अनुरोध
करते हैं कि उपरोक्त इस मामले में आप हस्तक्षेप कर तमाम इन गुण्डों, आततायियों व समाजकंटकों के
ख़िलाफ़ “षड्यंत्रपूर्वक हत्या करने की नियत से साज़िश रचने की धारा याने “अटेम टू मर्डर”की धारा में मुक़दमा दर्ज हों.
आशा हैं आप जैन जगत को न्याय
दिलवाने के लिए अपने प्रभाव का सदुपयोग कर त्वरित कदम उठाएँगे.
निवेदक
सोहन मेहता,राष्ट्रीय महासचिव
जैन समता वाहिनी(हॉल्ट जोधपुर)
***************************
विशेष निवेदन:-मेरा जैन जगत की हर
संस्था व हर व्यक्ति से निवेदन हैं कि
आपभी इसी तरह राजस्थान मुख्यमंत्री
को पत्र,ज्ञापन व सोसियल हेंडल, एकाउंट व प्लेटफार्म से इस घटना में सख़्त कार्यवाही कर न्याय हेतु माँग करें. सोहन मेहता,जोधपुर.
टिप्पणियाँ