लादूलाल पितलिया को मनाने की कवायद सफल हो गई!

लादूलाल पितलिया के रजामंद होकर चुनाव प्रचार में उतरने की सोशल मीडिया में चर्चा....

फर्स्ट न्यूज...
सोशल मीडिया से यह खबर आ रही है कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बागी उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस लेने की दबाव स्वरूप हुई घटनाओं के बाद पार्टी से नाराज होकर एक तरह से उन्होंने संपर्क से भी अलग कर लिया है अब उनको मना लिया गया है और भाजपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश पूनिया के साथ उनकी लंबी बातचीत हुई बताई जा रही है।
खबर यह भी है कि इस मेल मिलाप में भाजपा के एक सांसद व कद्दावर नेता की बड़ी भूमिका रही है और उन्होंने पितलिया जी की कुछ राष्ट्रीय नेताओं से भी बात करवा कर उनको पूर्ण रूप से आश्वस्त भी किया है।
सोशल मीडिया से प्राप्त खबर को अगर माना जाए तो पितलिया आज ही सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आ सकते है पर सवाल यह है कि अब जनता उनसे भी समर्थन देने से पहले सवाल पूछ सकती है।
भाजपा के प्रदेश नेताओ के लिए निश्चित रूप से यह सकूं की बात है पर क्या जनता अब पितलिया के कहने से मान जायेगी इस पर संदेह पूरा बना हुआ है।

टिप्पणियाँ