अब वैश्य समाज पितलिया के समर्थन में उतरा...भाजपा को हरा कर बदला लेने की अपील।
फर्स्ट न्यूज(संजय सनम)
राजस्थान की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के बागी उम्मीदवार श्री लादूलाल पितलिया के समर्थन में वैश्य समाज न सिर्फ उतरा है बल्कि श्री पितलिया पर दबाव देकर नामांकन वापिस लेने की इस स्थिति पर विक्षोभ दिखाते हुए भाजपा को हरा कर पितलिया का बदला लेने की बात भी कही है।
सोशल मीडिया में आया यह पत्र काफी चर्चित हो रहा है और प्रदेश भाजपा नेतृत्व के खिलाफ जन आक्रोश की खुली गवाही भी दे रहा है।
साभार: ,सोशल मीडिया
वैश्य समाज के साथ हुए अत्याचार का
भाजपा को हरा बदला लेने की अपील
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
लादुरामजी पितलिया भामाशाह व मानवता के लिए समर्पित एक अतीव कर्मयोगी,सेवाक्रान्ति के कर्मज़ा व्यक्ति, जानेमाने व्यवसायी, कारोबारी,उद्यमी,छतीसों कौमों के चहेतें व वैश्य समाज की जीती ज़ागती ज्योत हैं और इस वर्ग का राजनीति में दख़ल रखने वाली वे एक अति प्रभावी शख़्सियत हैं.।
कांग्रेस व भाजपा की अदभुत पकड़ के बावजूद पिछली बार निर्दलीय लड़कर दोनो राष्ट्रीय पार्टियों की साँसे फूलाकर तीस हज़ार पाँच सौ से अधिक बोट पाना यह बताता हैं कि वे कितने जनप्रिय,लोकप्रिय व जनता के सच्चे प्रतिनिधि हैं।
भाजपा ने उनक़े साथ पहले भी धोखा किया और इस बार भी विश्वास देकर विश्वासघात किया हैं,मग़र भाजपा ने इंसानियत की सारी सीमाएँ लांघकर हैवानियत से उन्हें सरकारी तंत्र से कुचलते,भयभीत व भयाक्रांत करते उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों व परिवारजनों को धमकाकर कुचल देने की धोंसधपट्टी से उनकी गर्दन पर बैठकर उनका सहाड़ा से निर्दलीय प्रत्याशी वाला नामांकनज़ोरज़बरदस्ती से वापिस करवा लिया।
किसी मार्शल क़ौम के वर्ग व व्यक्ति के साथ ऐसा किया होता तो उसका पूरा वर्ग व समाज उठ खड़ा होता और ऐसा करने वाली पार्टी को धराशाही कर धरती सूंघा ज़मींदोज़ कर देता.मग़र पार्टियाँ यह समझ बैठी हैं कि किसी वैश्य वर्ग,जैनी,व्यापारी व कारोबारी समाज व उसकी आवाज़ को कुचल देंगे तो वे प्रतिरोध करने की हिमाक़त की बजाय डर के मारे भयाक्रांत हो दुबक कर घुटने टेक देगा।
मग़र ऐसा जो सिहासी पार्टियाँ सोच रही हैं वो इस वर्ग की असाधारण शक्ति व आंतरिक ताक़त को आत्ममुग्धा में नज़र अन्दाज़ कर रही हैं।
.भीनमाल मुनि प्रकरण और उसके बाद केसरियाजी तीर्थ प्रकरण में ज़ैनों ने ऐसा रौद्र रूप अपनाया कि दोनो बार अन्यायी भाजपा की सरकारें धराशाही हुई.माना कि पितलियाजी व उनका परिवार सरकारी कुचक्र से कुचलने के हथकंडों व सरकारी गुण्डों से डरकर भयभीत हो जाएगा मग़र वैश्य समाज,व्यवसायी वर्ग व जैन समाज ऐसी दानवी व आततायी मानसिकता से मुक़ाबला करते अपनी अस्मत व अस्मिता बचाने वास्ते उनके अमानुषिक कुकृत्यों से मुक़ाबला करने के काबिल और पूरी तरह सक्षम हैं, उनके इन नापाक व कुत्सित इरादों को चुनौती देने की क्षमता रखता हैं।
देश का संविधान व लोकतंत्र हर एक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा का प्रहरी व संरक्षक हैं.भाजपा व भाजपा की सरकारों की गुंडागर्दी, दादागिरी व धोंसधपट्टी का एक ही जवाब हैं कि हम राजस्थान में चारों विधान सभाओं के उपचुनाव में हर हाल में एकताबद्ध हो एक ही आवाज़ में भाजपा को अपने वोटों से चोट देकर हराकर उनकी करतूतों का माकूल जवाब दें.ताकि हर सियासी पार्टी को इससे यह सबक़ मिलेगा कि हमारे साथ ऐसा घिनौना कृत्य किया तो उनका भी यही हश्र होगा.नही तो हमारी चुप्पी हमारी मौत व पराभव ही होगी.
•<निवेदक>•
# अ०भा०वैश्य समाज विकास मंच
# अ०भा०कारोबारी महापंचायत
# जैन समता वाहिनी,अखिलभारतीय
टिप्पणियाँ