फोटो: साभार सोशल मीडिया
फर्स्ट न्यूज(संजय सनम)
समर्थन जुटाना आसान नहीं होता कोई व्यक्ति जब समाज के लिए अपने क्षेत्र के लिए तन मन धन से लगन से निष्ठा से संकल्प के साथ काम करता है तब उस क्षेत्र के लोग उस व्यक्ति की सेवा भावना से प्रभावित होकर उस व्यक्ति के समर्थन में खड़े होते हैं तब कतारें लगती है तब उस व्यक्ति को सेवाभावी व्यक्ति कहा जाता है ।
गो भक्त श्री लादू लाल पितलिया के सेवा कार्य सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक-एक करके जिस तरह से वहां के लोग व्हाट्सएप पर मुझे भेज रहे हैं उससे लगता है श्री पितलिया जी ने अपने जीवन का बहुत बड़ा भाग इस क्षेत्र में लोगों के दिलों तक पहुंचने में उनकी समस्याओं को सुलझाने में लगाया है और यह लोगों का प्रेम लोगों की आत्मीयता इसका परिणाम है कि आज जब उनकी पार्टी ने दबाव दे कर उनसे नामांकन वापस करवा लिया तब पूरी जनता उनके साथ खड़ी है।
इसे कहते हैं एक व्यक्ति की लोकप्रियता का ग्राफ और श्री लादूलाल पितलिया अपनी सेवा भावना की वजह से क्षेत्र के लिए एक मसीहा बन करके आए हैं शायद यही वजह है कि इस क्षेत्र के लोग अपने मसीहा के लिए पूरी पार्टी के खिलाफ लामबंद हो गए हैं ।
यहां के लोगों का कहना है कि अब हमारा वोट भाजपा के खाते में नहीं बल्कि नोटा के रूप में जाएगा यहां के लोग यह भी कहते हैं श्री पितलिया के साथ भाजपा के जिन नेताओं ने यह साजिश रची है उनको भी मेवाड़ माफ नही करेगा।
जिस व्यक्ति के साथ जन् भावना की ऐसी शक्ति हो उस व्यक्ति को क्या किसी राजनीतिक साजिश के रूप में रोका जा सकता है!
उसके कदम कितने दिन पीछे रखे जा सकते हैं कितने दिन उसको अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधि बनने से रोकने में वे लोग सफल हो सकते हैं यह सवाल आज के संदर्भ में बहुत विचारणीय बन गया है।
रोटी कपड़ा मकान दैनिक जीवन के आवश्यक संसाधन पारंपरिक त्यौहार उत्सव में जो व्यक्ति परिवार का सदस्य बनकर अपने क्षेत्र में लोगों के साथ रहता हो क्या उसे लोग भूल पाते हैं!
क्या लोग उसे उसकी विकट परिस्थिति में अकेला छोड़ सकते हैं !
नहीं न ... शायद यही वजह है कि आज इस क्षेत्र की जनता ने राजनीति और राजनीतिक तथाकथित पार्टी को यह बता दिया है कि जो सेवा करेगा जनता उसके साथ ही रहेगी।
राजनीतिक पार्टियां बड़ी नहीं होती है बल्कि व्यक्ति बड़ा होता है ,व्यक्तित्व बड़ा होता है ,व्यक्ति का अपने क्षेत्र की जनता के साथ संपर्क, व्यवहार, विश्वास बड़ा होता है श्री लादू लाल पितलिया जी ने यह दिखाया है कि जो जनता के बीच रहता है जनता उसके साथ ही रहती है।
गाय का चारा, पीने का पानी, लोगों के लिए राशन का सामान बच्चों के लिए शिक्षा की पुस्तकें, और दुख सुख में काम आने वाला यह व्यक्ति जिन्हें यहां के लोग लादू लाल पितलिया जी के नाम से जानते हैं और अब जब वह चुनावी संग्राम में नहीं है फिर भी लोगों के दिल में सिर्फ उनका ही नाम है और इसलिए क्षेत्र की जनता अब भाजपा पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनके दिल में सिर्फ एक ही नाम है और वह नाम है जनसेवक, गौ भक्त श्री लादू लाल पितलिया।
यह माहौल यह बताने के लिए काफी है कि प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने अपने पैरो में खुद कुल्हाड़ी मारने का सा कार्य किया है।जीती हुई सीट अब जाती हुई नजर आ रही है।
टिप्पणियाँ