फर्स्ट न्यूज अप्रैल 2021अंक का कवर पृष्ठ

चुनावी दंगल के बीच यह अंक खास है क्योंकि इसमें कई सवाल है....एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर तो दूसरी तरफ हजारों,लाखों में भीड़ जुटाती राजनीतिक पार्टियों की करामात है....इनको कोई कुछ नही कहता!क्योंकि सत्ता का सवाल है....
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा सीट पर राजनीतिक खींचतान,अराजकता की खबरों के बीच जनता के नायक की दास्तान भी है जो हमारे इस अंक की कवर स्टोरी बनी है।
कुछ और ज्वलंत सवाल,स्थाई स्तंभों के साथ यह अंक अब आपको समर्पित करने के क्रम में है।
ह्रदय से आभार विज्ञापन दाताओं का जिन्होंने  कोरोना  महामारी के इस वक्त पर फर्स्ट न्यूज की महत्ता का मूल्यांकन करते हुए अपने ब्रांड,नाम ,सेवा संस्थान,प्रतिष्ठान की उपस्थिति  दर्ज कराई।
इस अंक के कवर पेज की एक झलक आपको समर्पित..


शेष पृष्ठ बहुत जल्दी आपकी सेवा में प्रेषित किए जायेंगे।
साभार।
फर्स्ट न्यूज परिवार।

टिप्पणियाँ