वसुंधरा की देव दर्शन यात्रा के शक्ति प्रदर्शन से राजस्थान भाजपा में हलचल...

अब मैडम के भक्तों पर किसकी है तिरछी नजर!

फर्स्ट न्यूज:संजय सनम
फोटो:साभार सोशल मीडिया
ऊपरी तौर की खामोशी को देख कर लगता है कि यह सन्नाटा किसी तूफान के आने की बात कर रहा है।

सियासत की सतह पर ऐसा लगता है कि ऊपरी तौर पर पानी शांत दिख रहा है पर एक कंकर ही काफी है पानी में तेज हलचल पैदा करने के लिए। अब उनकी हर गतिविधि को गंभीरता से देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया से आ रही खबर यह बता रही है कि मैडम के इस शक्ति प्रदर्शन में मैडम के लिए भक्ति दिखाने वाले नेताओं पर रखी जा रही नजर।

बताया जा रहा है कि मैडम ने कभी जिनके पर कतरने की कोशिश की थी अब वे ही मैडम के उन भक्त नेताओं पर तिरछी नजर गड़ाए हुए है।

अपनी ही पार्टी में मैडम को दो तरफ का संघर्ष करना पड़ता दिख रहा है एक तो प्रदेश भाजपा का वर्तमान नेतृत्व व दूसरा गजेंद्र सिंह शेखावत जी का गुट।

मैडम के समर्थक विधायक यह दलील दे सकते है कि देव दर्शन करने गए थे पर कुछ बेबाक मैडम भक्त यह भी कह सकते है कि मैडम के लिए ही गए थे। पर उन पर अनुशासनात्मक कारवाई करना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि मैडम भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी तो है।
कुल मिलाकर अब भाजपा के घर में टक्कर कड़ी है देखना यह है कि कौनसी कमजोर कड़ी है!

टिप्पणियाँ