ममता के निशाने पर मोदी...
बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 अब मोदी और ममता के बीच।
फर्स्ट न्यूज:संजय सनम
कोलकाता ब्रिगेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री मोदी की भव्य रेली करीब 15 लाख से अधिक लोगो की भीड़ का अनुमान।ब्रिगेड रेली की भीड़ का टूटा रिकॉर्ड।
जिस वक्त मोदी कोलकाता में बोल रहे थे उस वक्त ममता दीदी गैस सिलेंडर,पेट्रोल डीजल के लगातार चढ़ते दामों पर केंद्र सरकार के विरोध में सिलीगुड़ी में सड़क पर उतरी थी।
सोशल मीडिया से प्राप्त समाचार के अनुसार ममता ने अपनी रेली में प्रधानमंत्री को ललकारते हुए खुली चुनौती दी और कहा खेला होबे....तारीख,समय आप बता दो अब जन गण के सामने फेसला होगा।
ममता दीदी ने अपने आक्रामक अंदाज में मोदी जी के भाषण देने के अंदाज पर तंज किया कि मंच के पास ट्रांसप्रेंट कांच में वे देख देख कर बंगला बोलते है।
दीदी ने एक के बाद एक अपनी परियोजनाओं को गिनाया और केंद्र सरकार से मुफ्त में गैस सिलेंडर देने की मांग करते हुए जनता को मोदी अर्थात भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की।
ममता का अंदाज आक्रामक व आत्मविश्वास से भरा हुआ प्रधान मंत्री मोदी पर झूठ बोलने का आरोप पर आरोप लगा रही थी।
तीस्ता नदी के जल पर राज्य सरकार की बिना सहमति के बंगलादेश देने पर ममता ने आड़े हाथों लिया।
महिलाओं के सम्मान पर बोली ममता... जनता के समर्थन की आवाजे बराबर साथ चल रही थी। ममता के मंच पर सरकार में मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की उपस्थिति भी थी ।
इधर मोदी भी ममता पर जमकर बोले ...बीच बीच में बंगला भाषा का प्रयोग अपने संबोधन में किया।
रिकॉर्ड तोड भीड़ का पूरा समर्थन दिखा तथा मोदी मोदी के नारो से ब्रिगेड मैदान गूंज गया।
टिप्पणियाँ