हम भारतीय जुगाड बिठा ही लेते है....! अब बाइक इंजन को इलेक्ट्रिक इंजन में बदलने लगे है लोग।

फर्स्ट न्यूज कार्यालय डेस्क:स्रोत सोशल मीडिया

पेट्रोल डीजल की  बढ़ती कीमतों का असर

लोग अपनी बाइक के पेट्रोल इंजन को इलेक्ट्रिक इंजन में रूपांतरण करवा रहे है।

मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत यह बदलाव अपराध है और इस पर जुर्माने के साथ इंश्योरेंस भी खत्म हो सकता है।

इंजन  इलेक्ट्रिक करवाने का  दस हजार का खर्च ।करीब 2घंटे की चार्जिंग में  करीब 40किमी का सफर तय कर सकते है।पूरी चार्ज में करीब 300किमी का सफर।

पेट्रोल डीजल से अत्यंत किफायती पर गेरकानुनी।

टिप्पणियाँ