मैडम का जलवा दरबार की रंगत बता रही है.....

फर्स्ट न्यूज(संजय सनम)
राजस्थान की सियासत में दो बार मुख्यमंत्री रहने के साथ साथ प्रदेश भाजपा का नेतृत्व करने वाली वसुंधरा राजे सिंधिया भले ही पिछले कुछ समय से राजस्थान की सियासत में सक्रिय नहीं थी और राजधानी दिल्ली के अपने आवास से ही राजस्थान पर नजर रखे हुए थी पर जब वो राजस्थान सिविल लाइन स्थित अपने सरकारी निवास में आई तो समर्थको के हुजूम व मैडम के पक्ष में जोशीले नारो के साथ उनके निवास पर भाजपा के कार्यकर्ताओं से लेकर भाजपा के विधायको की कतार मैडम से मिलने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।

अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी यह बताती है कि जिस तरह से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से भाजपा के स्थानीय नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ वसुंधरा राजे के दरबार में अपनी हाजरी लगा रहे है उससे इस संभावना को पंख  लग रहे है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कमान मैडम के हाथ में आ रही है!

जयपुर से भाजपा की तेज तर्रार नेत्री,पूर्व पार्षद व अलवर ग्रामीण विधानसभा सीट पर अपनी दमदार दावेदारी रखने वाली श्रीमती सविता मरोड़िया  की भी अपने क्षेत्र के समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ वसुंधरा राजे सिंधिया से मुलाकात की खबर आई।
श्रीमती मरोड़ियां से जब फोन पर हमने इस आशय का सवाल पूछा तो उनका जवाब था कि हमारी आदर्श नेता है और उनके स्नेह भाव व सार सम्हाल लेने वाले अभिवावक से मिजाज के  हम सब कायल है इसलिए उनसे निर्देश प्राप्त करने के लिए उनके सन्निध्य में जाना यह हमारा दायित्व बनता है ।हमारी नेता की आत्मीयता से हमे ऊर्जा मिलती है।   

गौरतलब कि वसुंधरा राजे जी के 8मार्च को जन्म दिन के उत्सव को अध्यात्मिक यात्रा के रूप में उनके समर्थक मना रहे है और पूर्व पार्टी अध्यक्ष व विधायक श्री अशोक परनामी व पूर्व मंत्री श्री युनूस खान व्यवस्थाओं को बनाने में लगे है।

वसुंधरा राजे के जन्म उत्सव पर धार्मिक यात्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थक विधायको की संख्या को शक्ति  प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है।

टिप्पणियाँ