राजस्थान का जैन समाज गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश में...
फर्स्ट न्यूज(संजय सनम)
25अप्रैल को होने वाली रीट परीक्षा की महावीर जयंती की वजह से तारीख बदलने की मांग।
भाजपा में प्रतिपक्ष के नेता श्री गुलाब कटारिया और गहलोत सरकार में मंत्री श्री शांति धारीवाल पर भी गुस्सा है समाज।
जैन प्रतिनिधि अपने समाज की बात को नहीं उठा रहे।
अनशन पर बैठे संयुक्त जैन समाज संघर्ष मोर्चे के श्री पूनम चंद भंडारी.....आज अनशन का चतुर्थ दिन।
इस वीडियो लिंक को क्लिक कीजिए और अनशन पर बैठे राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पूनम चंद भंडारी का साक्षात्कार सुनिए...
राजस्थान की गहलोत सरकार के रीट परीक्षा को 25 अप्रैल को करने के आदेश के खिलाफ राजस्थान का जैन समाज आक्रोश में है।
25 अप्रैल को भगवान महावीर की जयंती है इस विशेष दिन जब जैन लोग अपनी साधना,तप,उपवास में रहते है उस वक्त जैन समाज के परीक्षार्थी इस परीक्षा का हिस्सा कैसे बन सकते है!
गहलोत सरकार के द्वारा अब कमेटी बना दी गई है पर जैन समाज तब तक अनशन पर बैठा रहेगा जब तक सरकारी आदेश न आ जाए।
श्री पूनम चंद भंडारी वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय पिछले 4दिनों से भूख हड़ताल में है उनके परिवार के कुछ सदस्य भी उनके साथ भूख हड़ताल में बैठे है।अन्य समाजों का भी सक्रिय समर्थन मिल रहा है।
टिप्पणियाँ