अब दीदी के जख्मों पर सियासती नमक....
बंगाल की सियासत में घमासान और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में हो रही टूट रुकने का नाम नहीं ले रही....एक से बढ़कर एक कद्दावर नेता पार्टी से असंतुष्ठ होकर पार्टी को छोड़ रहे है...इनकी एक बड़ी वजह तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर का रणनीति के नाम पर जबरिया हस्तक्षेप।
दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में बोलते बोलते जैसे ही अपनी सदस्यता से त्यागपत्र देने की घोषणा की तो समूचा सदन अवाक रह गया था पर जो वजह दिनेश त्रिवेदी ने बताई वो ममता दीदी की पार्टी पर भावनाओं के तमाचे से कुछ कम नहीं था।
इस त्यागपत्र के बाद बिहार के जनता दल नेता सह प्रवक्ता श्री अजय आलोक का ट्वीट सोशल मीडिया की खबर से चर्चा में आ गया क्योंकि यह ट्वीट दीदी के जख्मों पर मरहम लगाने की बजाय प्रशांत किशोर पर तंज का नमक लगाते हुए था।
श्री अजय आलोक ने व्यंग बाण छोड़ते हुए लिखा था कि दीदी जलजले के पहले मछलियां किनारे पर आ जाती है..दिनेश त्रिवेदी के त्यागपत्र के बाद समझ में आया कि जलजला कहां आने वाला है!
श्री अजय आलोक यहां भी नहीं रुके अब आगे उन्होंने प्रशांत किशोर को भी लपटने में कंजूसी नहीं की और दीदी के जख्मों पर प्रशांत किशोर के नाम का नमक संकेत में रखते हुए कहा कि अपने मास्टर रणनीतिकार से पूछिए कि वो क्या अपना अकाउंट सैटल कर भागेगा!बहुत पैसा लेता है वैसे।
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट कर दावा किया था कि बंगाल में अगर भाजपा दो अंको से अधिक सीट लाते है तो वो अपनी जगह छोड़ देंगे।
पर प्रशांत ने यह नहीं बताया कि तब दीदी का क्या होगा अर्थात नेया डुबोकर ही क्या इनको छोड़ना था।
टिप्पणियाँ