फर्स्ट न्यूज : संजय सनम
क्या ममता इस बार भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी!
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहे है उसी आधार पर सीटों का आवंटन व विवेचन भी अब रफ्तार पकड़ रहा है।
पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीट में से ममता बनर्जी ने 180 सीट जो कि दक्षिण बंगाल व मेदनीपुर के क्षेत्र से है उन पर फोकस शुरू कर दिया है।
अपुष्ट जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी इस बार भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी वे सिर्फ और सिर्फ नंदीग्राम से ही चुनाव लड़कर शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में जाने से आए खालीपन व कार्यकर्ताओं में अनुत्साह को दूर करने का प्रयास करेगी।
अभी तक के कयास यही बताते है कि ममता ने इस बार अपना विधानसभा क्षेत्र मझोली बहन जिसे कहती है उनको ही चुना है।
खबर तो यह भी है कि भवानीपुर से अन्य उम्मीदवार की तलाश हो रही है और ममता के चुनावी क्षेत्र में सर्व का कार्य भी शुरू हो गया है।
टिप्पणियाँ